बीकानेर abhayindia.com जिले में लगातार हो रही संगीन वारदातों की रोकथाम में पुलिस की नाकामी को लेकर प्रदेश पुलिस मुख्यालय तक पहुंची खबरों के बाद अब जिला पुलिस के थानेदारों में बड़े स्तर पर फेरबदल किये जाने की तैयारी चल रही है। फेरबदल के तहत अपराधियों पर काबू पाने में नाकाम और लंबे से समय से एक ही थाने में जमे बैठे थानेदारों को हटाया जाये।
खबर है कि आगामी दो-तीन दिन के अंतराल में जिला पुलिस मुख्यालय से जारी होने जा रही पुलिस निरीक्षकों और उप निरीक्षकों की तबादला सूची के बाद जिले के करीब दर्जनभर थानों के थानेदार बदल जाएंगे। जानकारी में रहे कि जिले में पिछले कई दिनों से संगीन अपराधों का ग्राफ एकाएक बढ गया है। अपराधी तत्व बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। इससे आमजन में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था फ्लाप होने से रात गहराते ही अपराधी सक्रिय हो जाते है। वहीं, सुरक्षा के लिए स्थापित की कई चौकियां पर बिना जिम्मेदार अधिकारी के चल रही हैं। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलन्द है कि वह सरेआम लूटपाट, फायरिंग, हमलेबाजी और छीना-झपटी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चोरी-नकबजनी की वारदातें भी लगातार बढ रही है। वाहन चोरी की वारदातों का सिलसिला तो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इतना ही नहीं घेराबंदी में आने के बाद अपराधियों का बच कर भाग निकलना पुलिस की नाकामी पर सवालिया निशान लगा रहा है।
जानकारी में रहे कि जामसर पुलिस ने बीते रविवार की रात नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी कार जब्त कर उसमें कारतूसों का जखीरा बरामद किया लेकिन कार में सवार दोनों आरोपी विकल्प झा और मनमोहन चौधरी बच कर भाग निकले। आंशका जताई जा रही है कि दोनों के पास अवैध हथियार भी थे। इनके तार बीकानेर के किसी बड़े हथियार तस्कर से भी जुड़े हुए है। रात आठ बजे बाद ठेकों पर शराब बेचने की पांबदी के बावजूद शहरभर के ठेकों में देर रात बेची जा रही शराब के मामले में भी पुलिस की नाकामी पर सवाल उठ रहे है।
गौ रक्षार्थ रेडियम अभियान जारी, विधायक बिश्नोई ने ऐसे सराहा…