बीकानेर abhayindia.com कोरोना आपदा के लॉकडाउन के बावजूद तंबाकू उत्पादों की कालाबाजारी में लिप्त बीकानेर के एक नामी तंबाकू उत्पाद कारोबारी के घड़सीसर स्थित अवैध गोदाम पर पुलिस ने छापामार कर विमल गुटखा की बड़ी खेप बरामद की है। मुखबिर की सूचना पर गंगाशहर पुलिस की इस कार्यवाही के बाद बीकानेर के तंबाकू उत्पाद कारोबारियों में खलबली सी मची हुई है।
पुलिस के अनुसार घड़सीसर में किराये के मकान में बरामद हुई विमल गुटखा की यह खेप विमल सुराणा की बताई जा रही है,जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया है। बताया जाता है कि विमल सुराणा की मटका गली में फर्म है, इसने बीकानेर में विमल गुटखा की डीलरशीप ले रखी है। मौके पर बरामद गुटखों की यह खेप विमल सुराणा ने अभी कुछ दिन पहले ही चोरी छूपे मंगवाई थी।