Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingबीकानेर : विमल गुटखा डीलर के अवैध ठिकाने पर पुलिस का छापा 

बीकानेर : विमल गुटखा डीलर के अवैध ठिकाने पर पुलिस का छापा 

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना आपदा के लॉकडाउन के बावजूद तंबाकू उत्पादों की कालाबाजारी में लिप्त बीकानेर के एक नामी तंबाकू उत्पाद कारोबारी के घड़सीसर स्थित अवैध गोदाम पर पुलिस ने छापामार कर विमल गुटखा की बड़ी खेप बरामद की है। मुखबिर की सूचना पर गंगाशहर पुलिस की इस कार्यवाही के बाद बीकानेर के तंबाकू उत्पाद कारोबारियों में खलबली सी मची हुई है।

पुलिस के अनुसार घड़सीसर में किराये के मकान में बरामद हुई विमल गुटखा की यह खेप विमल सुराणा की बताई जा रही है,जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया है। बताया जाता है कि विमल सुराणा की मटका गली में फर्म है, इसने बीकानेर में विमल गुटखा की डीलरशीप ले रखी है। मौके पर बरामद गुटखों की यह खेप विमल सुराणा ने अभी कुछ दिन पहले ही चोरी छूपे मंगवाई थी।

नौतपा में इस बार सात दिन तपेगा सूर्य, 25 मई की सुबह…

पुलिस ने मौके पर नो बोरों में हजारों रूपये का गुटखा बरामद किया है, इसके अलावा भी मौके पर जर्दा और तंबाकू उत्पादों के कई कॉर्टन जब्त किये है। इसकी सूचना मिलने पर अब राज्यकर विभाग की टीम भी कारोबारी के ठिकाने पर जांच पड़ताल के लिये पहुंच रही है।
गौरतलब रहे कि कोरोना आपदा में प्रतिबंधित के बाद बढी तंबाकू उत्पादों की मांग के कारण बीकानेर में जर्दा, गुटखा, पान मसाला और बीड़ी सिगरेट की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी हो रही है। इससे पहले पिछले सप्ताह नया शहर पुलिस ने भी वैद्य मघाराम कॉलोनी में तंबाकू उत्पाद कारोबारी के एक गोदाम में नो लाख रूपये के जर्दे की बोरिया सीज की थी।

बीकानेर : ढोला मारू होटल में बिकेगी शराब

बीकानेर : कोतवाली क्षेत्र में सख्‍ती बरतने की तैयारी, सीओ सहित जाब्‍ता पहुंचा मौके पर…

श्रमिकों के लिए कई और ट्रेनें चलाने के सम्बन्ध में राज्य सरकार और रेलवे उठाए ये कदम : गृह मंत्रालय

बीकानेर : पॉजीटिव मरीजों की हिस्‍ट्री निकालने सुथारों की बड़ी गुवाड़ पहुंचे सीएमएचओ डॉ. मीणा…

बीकानेर में तीन और कोरोना पॉजीटिव केस आए सामने, अब कि 56…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular