





बीकानेर abhayindia.com चोरी का ग्वार खरीद फरोख्त के मामलों में अदालत द्वारा फरार घोषित पिलानी के एक हिस्ट्रीशीटर जितेन्द्र पुत्र राजकुमार डालमिया को श्रीडूंगरगढ पुलिस ने सोमवार की शाम उसके पिलानी में ठिकाने पर दबिश देकर धर दबोचा, जिसे मंगलवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।
सीआई सत्यनारायण गोदारा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीते साल श्रीडूंगरगढ इलाके में लिखमादेसर और बिग्गा में हजारों रूपये का ग्वार चोरी करने वाले नकबजनों ने चोरी का ग्वार पिलानी के जितेन्द्र डालमिया को बेचा था। इसके बाद पुलिस ने चोरी का ग्वार खरीदने के मामले में जितेन्द्र डालमिया को नामजद कर लिया और गिरफ्तारी का प्रयास किया तो वह फरार हो गया, पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
न्यायालय ने भी आरोपी को मफरूर घोषित कर रखा था। पुलिस के अनुसार आरोपी जितेन्द्र डालमिया के खिलाफ पिलानी में कई अपराधिक मामले दर्ज है।
बीकानेर में 2 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले
राजस्थान : कोरोना पीड़ितों के उपचार में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी -चिकित्सा मंत्री





