बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के रानीबाजार स्थित अपनाघर आश्रम में प्रभुजन के साथ पुष्प होली के साथ फाग उत्सव मनाया गया। अपनाघर आश्रम के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभुजन के साथ होली खेली गई और सांस्कृतिक आयोजन रखा गया जिसमे चंग पर धमाल और भजनों का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में बीकानेर के गणमान्यजन ने भी उपस्थिति दी।
आश्रम में प्रभुजन के साथ होली खेलने वालों में रामरतन धारणिया, द्वारका प्रसाद पचीसिया, डूडी मोटर्स के सुरेश डूडी, दिनेश राठी, किशन लोहिया, भतमाल पेडीवाल, गोपाल बिस्सा, रमेश राठी, अनिल चांडक, मनोज बजाज, अशोक मूंधड़ा, सरला लोहिया, अनिता राठी, ममता राठी, अनिता मोहता, सुखदेव चायल, कैलाश लखोटिया, नारायण बिहानी आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए। इसके साथ ही कार्यक्रम में आए कलाकारों का सम्मान भी किया गया जिसमे भतमाल पेडीवाल, गोपाल बिस्सा और चंग पर प्रतुति देने वाले समूह भी शामिल था। अंत में राठी ने बताया कि जो आनंद की अनुभूति इन प्रभुजन के साथ आयोजन में होती है वह अन्यत्र नहीं मिलती। प्रति वर्ष होने वाले इस आयोजन में हर बार इन्हें कुछ नवाचार देखने को मिले ऐसा प्रयास रहता है।
बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्यास ने शुरू कर दी कवायद
राजस्थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…
गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित