Sunday, April 20, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर : पी. जोशी वेलफेयर सोसायटी 25 मार्च से लगातार कर...

बीकानेर : पी. जोशी वेलफेयर सोसायटी 25 मार्च से लगातार कर रही है जरूरतमंदों के लिए भोजन पैकेट की व्यवस्था

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  कोरोना वायरस की महामारी पर पी. जोशी वेलफेयर सोसायटी द्वारा जरूरतमंद लोगों को 25 मार्च से लगातार भोजन पैकेट की व्यवस्था की जा रही है। सोसायटी द्वारा करीबन 4200 पैकेट की व्यवस्था की जाती है। बीकानेर स्थापना दिवस को मध्यनजर रखते हुए सोसायटी द्वारा बाजरी, मूंग, ज्वार, मोंठ, गेंहू से मिश्रित करीबन 175 किलो सामग्री का खीचड़ा व 40 किलो बड़ी की सब्जी के भोजन पैकेट का वितरण किया गया।

भोजन व्यवस्था के गुणवत्ता को संस्था अध्यक्ष तेजकरण हर्ष, होलसेल भंडार के पूर्व चैयरमेन सुरेंद्र व्यास, कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेम रतन जोशी, उस्मान गनी, इन्शान खां, भंडार उपाध्यक्ष शिवशंकर हर्ष व भीमसिंह राजपुरोहित आदि की देखरेख में तैयार किया गया।

Rajasthan Lockdown : डीए के एरियर को स्‍थगित के मसले पर सचिन पायलट का आया ये बड़ा बयान…

इस दौरान पैकिंग करते वक्त सभी व्यक्ति सैनिटाइजर का उपयोग लेते हुवे सफाई व सोशल डिस्टेंस के साथ पैकेट तैयार किये। इस दौरान संस्था के 57 कार्यकर्ता व कारीगर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular