बीकानेर abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक जेठमल सुथार के अनुसार जेईई मैंस के जनवरी एटैम्प्ट में संस्थान के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसमें जयप्रकाश बेनिवाल ने 98.85, देवांश पारीक ने 98.77, अर्जुन सोनी ने 98.43, रजत मुंड ने 98.10 व पुष्पेंद्र सिंह ने 98.01 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं।
इसी प्रकार प्रेम चैधरी, सीमा चारण, हितेष तर्ड, हीना यादव, रितु जैन, प्रशांत, औंकार सिंह, तरंग चावला, राजन चैधरी, अभिजीत सिंह, रिद्धी भार्गव, दिवाकर चैधरी, ईशा श्रीमाली, संदीप बिश्नोई, कुनाल मित्तल, मुकंुद देव और पंकज कुमार ने 96 से अधिक पर्सेंटाइल प्राप्त किए है। सभी गुरूजनों ने बच्चों को अप्रैल में सैकण्ड एटैम्प्ट के लिए कठोर परिश्रम की सलाह दी और उज्जवल भविष्य के लिए आर्शीवाद दिया।