





बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने खाद्य पदार्थों सहित आवश्यक सामान की होम डिलीवरी को लेकर निर्देश दिए हैं। कलक्टर ने निर्देशों में कहा है कि किराणा की थोक एवं खुदरा दुकानदार अपनी दुकानें आवश्यक रूप से खुली रखें। इसके साथ ही उन्होंने 70 दुकानदारों के मोबाइल नंबर व व्हॉटसअप नंबर भी जारी किए हैं।
70 दुकानाेें के नाम, मोबाइल नंबर व व्हॉटसअप नंबर देखने के लिए नीचे दी गई सूची के ऊपर करें क्लिक -:





