Thursday, May 16, 2024
HomeबीकानेरBikaner Lockdown : होम डिलीवरी के लिए मददगार साबित होगा ‘हैल्पिंग हैंड...

Bikaner Lockdown : होम डिलीवरी के लिए मददगार साबित होगा ‘हैल्पिंग हैंड बीकानेर’एप्प, अभिलेखागार ने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने तथा इसे रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की और से लॉकडाउन की घोषणा के बाद आम जनता को राशन सहित अन्य आवश्यक सामग्री की परेशानी ना हो, इसके लिए राजस्थान राज्य अभिलेखागार की और जिला कलेक्टर के सुझाव पर ‘हैल्पिंग हैंड बीकानेर’एप्प बनाई गई है।

21 दिवस के देशव्यापी लॉक डाउन के अवसर पर आम जनता को घर बैठे परचून सामान, डेयरी का सामान, मेडिसिन शॉप इत्यादि की बीकानेर जिले के 80 वार्डस के वार्ड के अनुसार दुकानों, जनता की सहायता के लिए सोसियल वर्कर, सामाजिक संस्थाओं का एप्प 24 घण्टों में तैयार कर जिला कलेक्टर, बीकानेर को सौप दिया। बीकानेर के जनता किसी भी दुकानदार या सामाजिक कार्यकर्ता को फोन कर अपने घर पर कोई भी दैनिक आवश्‍यकता की वस्तु मंगवा सकते हैं। लॉकडाउन की स्थिति में यह एप्प आमजन के लिए मददगार साबित होगी। राजस्थान राज्य अभिलेखगार इससे इससे पहले भी डिजिटल तकनीक में अपना लौहा दुनिंयाभर में मनवा चुका है। जिसमें रियासतकालीन दस्तावेज व पटटों के डिजिटेलाइजेशन का काम प्रमुख है।

Bikaner : खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी के लिए नोट कर लें ये नंबर, कलक्‍टर ने…

राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक डा. महेद्र खड़गावत ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कही से एंड्रॉयड एप्प ‘‘हैल्पिंग हैंड बीकानेर’की मदद से घरेलू जरुरत का सामान उचित दर पर आर्डर किया जा सकेगा। इसमें राशन सामग्री, मेडिसिन, डेयरी उत्पाद को शामिल किया गया है। इसके साथ इसमें सर्च का आप्शन भी दिया गया है। जिसमें जरुरत के हिसाब से सर्च किया जा सकेगा। ऐप के जरिए वार्ड वार प्रमुख जनरल स्टोर, उनके संचालकों के नाम तथा मोबाइल नम्बर उपलब्ध करवाए गए हैं। कोई भी व्यक्ति व्हाट्सऐप या फोन के जरिए जनरल स्टोर संचालक से बात कर अपनी आवश्यकतानुसार सामान लाने के लिए होम डिलीवरी की सुविधा का प्रयोग कर सकता है। इसमें आर्डर करने के बाद सामान की डिलिवरी के दौरान उपभोक्ता को आर्डर के सामान का भुगतान करना होगा। एप्प की भाषा व सामान की सूची साधारण भाषा में तैयार की गई है, जिसे कोई भी आसानी से हैंडल कर सकेगा।

अनियमितताओं के चलते 7 दुकानों के लाइसेंस निलम्बित

सुझाव भी दे सकेंगे : डा. खड़गावत ने बताया कि इस एप्प में सुझाव का भी आप्शन दिया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी दुकानदार व ग्राहक दोनों ही सुझाव दे सकेंगे और यदि कोई आवश्यक सामग्री वहां पर लिस्टेड नही है तो वह भी इसमें जुड़वा सकेंगे। वहीं दुकानदार यदि इसमें अपनी दुकान को लिस्टेड करवाना चाहे तो वे भी अपना नाम लिस्टेड करवा सकते है। इसमें शहर के सामाजिक संगठन, पार्षद, राजनैतिक व अन्य जानकारियां फोन नंबर सहित आमजन की सहायता के लिए दी गई है।

Bikaner Lockdown : आवश्‍यक सामान लेने जा रहे हैं तो पहले पढ़े ये खबर…

उन्होंने बताया कि इस एप्प से शहर में लोग दुकानों पर नहीं पहुचेंगे और उन्हे उचित दाम पर घर के पास ही सामान मिल सकेगा। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम होगा। इस स्थिति में यह एप्प शहर के लोगों व जिला प्रशासन के लिए मददगार साबित हेागी। जिला कलेक्टर, बीकानेर कुमार पाल गौतम, निदेशक, राजस्थान राज्य अभिलेखागार डॉ महेन्द्र खड़गावत एवं नगर निगम आयुक्त खुशाल यादव की मौजूदगी में यह एप्प लांच किया गया।

कोरोना का दंश : ईसीबी के कार्मिकों की गहराई पीड़ा, तीन माह से नहीं मिला वेतन

एक दिन में तैयार हुई एप्प : उन्होंने बताया कि राजस्थान में इस तरह की यह पहली एप्प है, जिसे राजस्थान राज्य अभिलेखगार ने तैयार करवाया है। इसे तैयार करने में मात्र एक दिन का समय लगा है। अभिलेखागार के निदेशक डा. खड़गावत बताते है कि अभिलेखागार में 1953 से पहले के 1 करोड़ 30 लाख रियासतकालीन दस्तावेज का डिजिटेलाइजेशन करवाकर उसे आनलाइन कर दिया गया है। इसमें रियासतों के प्रमुख दस्तावेज व बीकानेर रियासत के पटटे भी शामिल हैं।

कोरोना का कहर : कहीं बेजुबानों पर भारी न पड़ जाए Lockdown

बीकानेर : कालाबाजारी करने वालों के हाथ धोकर पीछे पड़ा सिस्‍टम, दिनभर…

कोरोना अलर्ट : बीकानेर में ऐप के जरिए घर-घर पहुंचेगा आवश्यक सामान

सिस्‍टम की बड़ी चूक : 5 जिलों का बॉर्डर कैसे पार कर गया यह वाहन ?

राजस्थान : राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए आई ये अच्छी खबर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular