बीकानेर abhayindia.com लॉकडाउन के दौर में जिलेभर के लोगों को अब रोजमर्रा की खबरों के लिये सोशल मीडिया और टीवी चैनलों के भरोसे ही रहना पड़ेगा, क्योंकि आगामी 31 मार्च तक उन्हें अखबार नहीं मिलेंगे। हालांकि प्रकाशकों द्वारा अखबारों की छपाई का काम जारी रहेगा, लेकिन हॉकरों ने बुधवार से अखबार बांटने का काम स्थगित करने की आव्हान कर दिया है।
इस सिलसिले में मंगलवार को हुई हॉकर एसोसिएशन की मिटिंग में तमाम हॉकरों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 31 मार्च तक अखबार वितरण का काम स्थगित रहेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष पुखराज स्वामी ने इस संबंध में सभी समाचार पत्रों के कार्यालयों को सूचित कर दिया है।
Bikaner Lockdown की अवहेलना पर दुकानदारों की धरपकड़, चार पर केस दर्ज
किराना-सब्जी की दुकानों पर उमड़ी भीड़ : बीकानेर में लॉकडाउन के दूसरे दिन मंगलवार सुबह सूरज निकलते ही शहरवासी जरुरत की चीजें खरीदने के लिए उमड़ पड़े। इस दौरान दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली। दोपहर 12 बजे के बाद पुलिस ने सख्ती बरते हुए दुकानों को बंद करवाकर लोगों को घरों में भेज दिया।
शाहीन बाग का प्रदर्शन अब हुआ खत्म, पुलिस ने की ये कार्रवाई…
इसके बाद सडक़ों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका को लेकर शहर सहित जिलेभर में लॉकडाउन के साथ धारा 144 लगाई गई है। सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक किराणा, मेडिकल, दूध व अन्य जरूरी सेवाओं को खुला रखा गया। इस दौरान जरुरत की चीजें खरीदने के लिए दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। दोपहर बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए इन दुकानों को बंद करवा दिया। इस दौरान शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात नजर आए। बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों के यातायात पुलिस द्वारा चालान भी काटे गए। वहीं लापरवाह लोगों पर पुलिस ने लाठियां भी बरसाई।