Sunday, April 20, 2025
HometrendingBikaner News : व्यापारियों ने किया युवा नेता अरुण व्यास का अभिनंदन 

Bikaner News : व्यापारियों ने किया युवा नेता अरुण व्यास का अभिनंदन 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com जस्सूसर गेट क्षेत्र के युवा व्‍यापारियों ने कांग्रेस नेता अरुण व्यास का स्थानीय मोहन कटला मे आयोजित स्वागत कार्यक्रम में माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर अरुण व्यास को व्यापारियों ने अपनी परेशानियों से भी अवगत करवाया जिस पर व्यास ने उन्हें उचित समाधान करवाने तथा शासन व प्रशासन से हर संभव मदद करवाने का आश्‍वासन दिया।

कार्यक्रम मे स्वागत करने वालों मे प्रमुख रूप से भवानी राठी, रामकिशन कुम्हार, अमर माली, दीनदयाल स्वामी, कन्हैयालाल स्वामी, नवनीत सुथार, त्रियंबक व्यास, सुरेश स्वामी, रविकांत वाल्मीकि, जयदीप सुथार, नवल किशोर तिवाड़ी, मुरली किराडू, कैलाश स्वामी, अनिरुद्ध पुरोहित व सतीश स्वामी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular