Thursday, December 26, 2024
HometrendingBikaner News : शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में सात दिवसीय भक्ति संध्या शुरू

Bikaner News : शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में सात दिवसीय भक्ति संध्या शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com मूर्ति पूजक जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ तथा पार्श्वचन्द्र गच्छ का आठ दिवसीय पर्युषण पर्व के प्रथम दिन मंगलवार को भीनासर के प्राचीन शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में सात दिवसीय भक्ति संध्या, परमात्मा के विशेष अंगी रचना और पूजा का धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ।

कोचर मंदिरात एवं पंचायती ट्रस्ट के तत्वावधान में सकलश्री जैन श्रीसंघ के सहयोग से होने वाले भक्ति संगीत कार्यक्रम में बीकानेर के जैन भजनों के सुप्रसिद्ध गायक सुनील पारख कलाकारों ने नवंकार महामंत्र के साथ भजन संध्या का आगाज किया। उन्होंने भगवान पार्श्वनाथ, भगवान आदिनाथ, दादा गुरुदेव सहित अनेक तीर्थंकरों के भजन प्रस्तुत किए।

मंदिर परिसर को पर्युषण पर्व व भक्ति संगीत संध्या के कारण मंदिर में रंग रोगन कर विशेष सजावट की गई है। प्रभु भक्ति के प्रभावना के लाभार्थी गणेश मल, संजय, विशाल कोचर, खेमचंद, विमलचंद, निर्मल कोचर, जेठमल, अभिषेक कोचर, उत्तम चंद व नरेन्द्र कुमार कोचर की देव, गुरु व धर्म के प्रति समर्पण की अनुमोदना की गई।

मंदिर के बाहर बाबा रामदेव का जागरण होने के कारण मुरली मंदिर के पास के मैदान से शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तक विशेष रोशनी की जगमगाहट देखते ही बनती थी। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ, तपागच्छ, पार्श्वचन्द्र गच्छ, साधुमार्गी जैन संघ व तेरापंथ संघ के अनेक अनुयायियों के साथ अनेक सनातन धर्मावम्बियों ने भी मंदिर में दर्शन किए तथा भक्ति रस का आनंद लिया। श्रावक-श्राविकाओं के बैठने, व भक्ति संगीत संध्या का आनंद लेने के लिए एल.ए.डी. टीवी. लगाए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular