Monday, May 12, 2025
HometrendingBikaner News जन्माष्टमी पर नवदीप बीकानेरी के नए भजन “जशोदा रे लाल...

Bikaner News जन्माष्टमी पर नवदीप बीकानेरी के नए भजन “जशोदा रे लाल जी ने हैप्पी बर्थडे” की मची धूम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner Abhayindia.com श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रसिद्ध गीतकार एवं गायक नवदीप बीकानेरी और गायिका अनिता मोहता का नया भजन “जशोदा रे लाल जी ने हैप्पी बर्थडे” खूब धूम मचा रहा है।

गोवी जीजीवाला के निर्माता गोविंद सारस्‍वत की ओर से तैयार इस गीत को संगीत से सजाया है पारस जोशी व गोपाल चौधरी ने। वहीं, सुनील शर्मा (रिधु क्रिएशन) ने डीओपी, एलिश तंवर (एरिन स्टूडियो) एडिट में सहयोगी हैं। आपको बता दें कि गीतकार नवदीप बीकानेरी का यह गीत रिलीज होने के साथ ही श्रद्धालुओं की जुबान पर चढ गया है। इससे पहले भी पूनरासर, रामदेवरा, कोडमदेसर के मेलों और आखातीज के अवसर पर नवदीप बीकानेरी के गीत खूब लोकप्रिय हुए हैं।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular