





बीकानेर Abhayindia.com अखिल भारतीय सर्वधर्म महासभा ने कार्यकारिणी का विस्तार किया है।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष टीकमचंद परिहार सैनी ने राजस्थान के प्रदेश महासिचव पद पर बीकानेर के आसुुराम सोलंकी को मनोनीत किया है। सोलंकी की नियुक्ति पर अंसार अहमद सहित रेल कर्मचारी नेताओं ने खुशी जाहिर की है।
बीकानेर में कोरोना से तीन और मरीजों की मौत
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा। आज कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही बीकानेर के अब तक 102 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज बीकानेर के दो तथा चूरू जिले के एक कोरोना मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। इनमें बीकानेर के पूगल रोड निवासी 70 वर्षीय शिव कुमार व्यास तथा 79 वर्षीय सूरज रतन ओझा तथा चूरू जिले की 80 वर्षीया बिस्समिला की मौत हो गई।





