








Bikaner. Abhayindia.com राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर एवं कल्पना संगीत एवं थियेटर संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 1 अगस्त 2023 से जारी बाल नाट्य कार्यशाला का समापन नालंदा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज प्रातः किया गया।
शिविर निर्देशक भरतसिंह राजपुरोहित व सहायक निर्देशक सुरेश बिस्सा व आमिर हुसैन के निर्देशन में लगभग सत्रह बाल कलाकारों ने नाटक के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। कलाकारों का सम्मान शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी एवं राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के सदस्य विपिन पुरोहित ने इस शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों की नाटक के प्रति गहरे लगाव की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने कीर्तिशेष लक्ष्मीनारायण रंगा के साथ के कई संस्मरणों का जिक्र करके उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
समापन अवसर पर वरिष्ठ नाटककार लक्ष्मीनारायण रंगा द्वारा लिखित सुप्रसिद्ध नाटक अमर शहीद सागरमल गोपा का मंचन नालंदा पब्लिक सी.सै. स्कूल के सृजन सदन में किया गया। नाटक पर अभिनय के प्रमुख पात्र अराध्य पुरोहित, मानसी पुरोहित, हरिहर ओझा, राघव व्यास, दीपक रंगा, मोहन सोनी, परमेश्वर जाट, सुनील मेघवाल व कुलदीप उपाध्याय आदि थे।
इस अवसर पर रामेश्वर ओझा, विजयगोपाल पुरोहित, मुकेश तंवर, नवनीत व्यास, अशोक शर्मा, कार्तिक मोदी, सीमा पालीवाल, उमेश सिंह, अजय सोनी मौजूद रहे।





