बीकानेर abhayindia.com राजस्थान में पहली बार नेशनल लेवल बियर्ड व मुस्टेग (दाढ़ी व मुछ ) प्रतियोगिता मिस्टर मरुधर 2022 का आयोजन रविवार को स्टेशन रोड स्थित होटल वृंदावन में शुरू हुआ।
इसमें राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों से कई प्रतिभागी शामिल हुए हैें। प्रतियोगिता का आगाज दोपहर को कैटवॉक से हुआ। इसके बाद सभी प्रतिभागी रेलवे स्टेशन के आगे पहुंचे, जहां से रॉयल वॉक करते हुए होटल तक पहुंचे।
इनमें राजस्थान, भोपाल, दिल्ली सहित कई राज्यों से दाढ़ी-मूछ वाले प्रतिभागियों ने शिरकत की है। आयोजक अनिल ओझा ने बताया की राजस्थान स्तर पर पहली बार यह आयोजन बीकानेर में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 8 कैटेगरी में विजेता और उपविजेता के साथ एक मिस्टर मरुधर टायटल का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुरेंद्र सिंह चावड़ा (भोपाल), मुकेश कुमार (जोधपुर),राजेंद्र व्यास, चंद्रप्रकाश व्यास और राहुल थानवी है। यह आयोजन देव इवेंट एंड एंटरटेनमेंट की और से कराया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बीकानेर के रोबिलो को सम्मानित किया जाएगा। सभी रोबीले शाम को राजस्थानी ड्रेस में पहुंचेंगे।