Saturday, December 28, 2024
Hometrendingबीकानेर : नेशनल लेवल बियर्ड प्रतियोगिता 27 मार्च को, पोस्टर का हुआ...

बीकानेर : नेशनल लेवल बियर्ड प्रतियोगिता 27 मार्च को, पोस्टर का हुआ विमोचन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com देव इवेंट एंड एंटरटेनमेंट की और से राजस्थान में पहली बार नेशनल लेवल बियर्ड व मुस्टेग (दाढ़ी व मुछ ) प्रतियोगिता मिस्टर मरुधर 2022 का आयोजन 27 मार्च को होटल वृंदावन रेंंजेसी में आयोजित किया जाएगा।

प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने किया। आयोजक अनिल ओझा ने बताया की राजस्थान स्तर पर पहली बार यह प्रतियोगिता आयोजित की जा ही है।

इसमें देश और प्रदेश के प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में ऑनलाइन रजिस्टेशन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 8 कैटेगरी में विजेता और उपविजेता के साथ एक मिस्टर मरुधर टायटल का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुरेंद्र सिंह चावड़ा (भोपाल), मुकेश कुमार (जोधपुर),राजेंद्र व्यास, चंद्रप्रकाश व्यास और राहुल थानवी होंगे। पोस्टर विमोचन के मौके पर चंद्रप्रकाश व्यास, मनीष पुरोहित, स्लाइट व रोहित मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular