Monday, December 23, 2024
Hometrendingआसन को नमन, अर्जुन-आचार्य को चरण स्‍पर्श, सुशीला कंवर ने ऐसे संभाला...

आसन को नमन, अर्जुन-आचार्य को चरण स्‍पर्श, सुशीला कंवर ने ऐसे संभाला पदभार…देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित व उपमहापौर राजेन्द्र पंवार ने रविवार को पदभार संभाल लिया। पदभार संभालते वक्‍त उन्‍होंने सबसे पहले महापौर के आसन को नमन किया। बाद में साथ मौजूद केन्‍द्रीय राज्‍यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, शहर भाजपा अध्‍यक्ष सत्‍यप्रकाश आचार्य से आशीर्वाद लिया।

महापौर सुशीला कंवर ने इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा के पार्षदों की पूरी टीम एकजुट हुए। इतने दिन हम साथ रहे हैं। सबने एक-दूसरे को समझा। इसलिए शहर की जनसमस्‍याओं का समाधान टीम वर्क से किया जाएगा। आपको बता दें कि भाजपा के पिछले बोर्ड के कार्यकाल में भाजपा में आपसी खींचतान के चलते कामकाज काफी प्रभावित रहा था।

उन्‍होंने कहा कि हम सबसे पहले टीम के साथ शहर के सभी वार्डों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान जो भी समस्याएं सामने आएगी उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे। शहर के बाजारों में शॉपिंग के दौरान महिलाओं को होने वाली समस्‍या के सवाल पर महापौर ने कहा कि यह काम प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। जब महिला बाजार में खरीदारी करने आती है तो उनके सामने टॉयलेट की बड़ी समस्या रहती है और मेरी यही प्राथमिकता रहेगी कि इस समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए।

By-Suresh Bora

राजस्‍थान : पहली बार पूरे प्रदेश में ईवीएम से होंगे पंचायत चुनाव, जनवरी के….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular