बीकानेर abhayindia.com नगर निगम चुनाव 2019 के सफल संचालन के लिए सैक्टर अधिकारी एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है, साथ ही मतदान के लिए पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी तथा द्वितीय मतदान अधिकारी की नियुक्ति की गई है। इनका प्रशिक्षण राजकीय डूंगर महाविद्यालय तथा राजूवास में अलग-अलग जगह दिया जाएगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम के 80 वार्डों में कानून व्यवस्था चाक-चैबंद रहे, इसके लिए 138 सैक्टर ऑफिसर एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इन सभी को 5 नवंबर को राजूवास के सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी कर पाबंद किया गया है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट बिना अनुमति के मुख्यालय से अनुपस्थित नहीं रहेंगे, साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी हर समय चालू रखेंगे। प्रशिक्षण के बाद सभी सैक्टर ऑफिसर और मजिस्ट्रेट को वार्ड का आवंटन किया जाएगा। मतदान होने तक सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर कानून व्यवस्था पर नजर रखेंगे, साथ ही अगले 5 दिनों में सभी अधिकारी अपने आवंटित मतदान केंद्रों तक वाहनों की आसान पंहुच और सुगम यातायात की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
बीकानेर में कैसे कहे आमजन में खौफ नहीं है? फिलहाल सब खैरियत है…
गौतम ने नगर निगम चुनाव के लिए नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारीयों को निर्देश दिए कि 80 वार्डों का रूट चार्ट सोमवार तक बना लिया जाए और मंगलवार को प्रशिक्षण के समय ही सभी सैक्टर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करवा दिया जाए, ताकि सभी अधिकारी रूट चार्ट के हिसाब से भ्रमण कर व्यवस्था देख सकें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य के लिए लगे सभी अधिकारी निश्चित समय पर वेटरनरी ऑडिटोरियम राजूवास में 5 नवंबर मंगलवार को प्रातः 10 बजे प्रशिक्षण हेतु उपस्थित होकर अपना संपूर्ण दायित्व समझ लें, ताकि चुनाव कार्यों के संपादन में किसी तरह की परेशानी ना आए।
न्यूज चैनल रिपोर्टर बनकर वसूली करने वाली गैंग का पर्दाफाश
नियंत्रण कक्ष मैंटेन करें लाॅग बुक
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निगम चुनाव से जुड़ी समस्त जानकारी या शिकायत के लिए नगर विकास न्यास कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नम्बर 0151- 2208290 है। उन्होंने कहा कि प्रभारी अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि नियंत्रण कक्ष में आमजन को निगम चुनाव से जुड़ी पूरी जानकारी मिले तथा यदि वे किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करवाते हैं, तो उन्हें उचित जवाब या समाधान मिले। उन्होंने कहा कि एक लाॅग बुक मैन्टेन की जाए, जिसमें दिन भर में आने वाले फोन काॅल्स का विस्तृत ब्यौरा दर्ज किया जावे।
बीकानेर नगर निगम चुनाव : भाजपा की संभावित सूची वायरल…
नामांकन पत्र 5 नवम्बर मंगलवार तक होगें दाखिल
गौतम ने बताया कि नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख मंगलवार 5 नवम्बर है। उम्मीदवार सोमवार और मंगलवार दोनों दिनों में प्रातः 10.30 से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 6 नवंबर को की जाएगी, वहीं 8 नवम्बर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। 9 नवम्बर को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और 16 नवम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा व 19 नवम्बर (मंगलवार) को मतगणना करवाई जाएगी।
राजस्थान : गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट, पांच नए चेहरे ….
राजकीय डूंगर महाविधालय में चार दिवसीय प्रशिक्षण 8 नवंबर से
जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि नगर निगम चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी सहित द्वितीय मतदान अधिकारियों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण 8 नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण डूंगर महाविद्यालय के भूतल और प्रथम तल पर अलग-अलग ग्रुप में दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातः 10.00 बजे से प्रारंभ होगा।