Friday, January 17, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर नगर निगम चुनाव : पिछली बार से दुगुना हाईटेक हुआ...

बीकानेर नगर निगम चुनाव : पिछली बार से दुगुना हाईटेक हुआ प्रचार का तरीका

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नगर निगम के चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवार और उनके समर्थक इस बार दुगुने हाईटेक अंदाज में प्रचार कर रहे है। गली-मौहल्लों में बैनर-पेम्पलेटों बंंटवाने के बजाय अबकी सोशल मीडिया के नये वर्जनों से प्रचार का तरीका आजमाया जा रहा है। वहीं कई प्रत्याशी परंपरागत तरीकों के साथ-साथ चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया और मोबाइल मैसेज का भी सहारा ले रहे हैं।

कई वार्डों में मतदाताओं को मोबाइल पर प्रत्याशियों के मैसेज मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके समर्थक भी सक्रिय नजर रहे हैं। प्रत्याशियों के होर्डिंग्स के डिजाइन की कॉपी करके फेसबुक अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर टैग किया जा रहा है। खास बात यह है कि स्थानीय निकाय चुनाव में मोबाइल मैसेजिंग और सोशल मीडिया के माध्यम से किए गए प्रचार को प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जोडऩे संबंधी निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। इसके अलावा गलियों में लाउडस्पीकर टेक्सियां भी लगातार दौड़ रहे हैं।

बीकानेर में मर्डर : जमीन विवाद में गई एक जने की जान

बीकानेर निकाय चुनावों की जंग के लिए भाजपा-कांग्रेस में दिलचस्प बना हुआ है माहौल

प्रत्याशियों की संख्या अच्छी-खासी होने के कारण साउंड रिकार्डिंग वाले खासे व्यस्त हैं। इस सबके बीच आचार संहिता की स ती के चलते सार्वजनिक दीवारों पर कम ही  पोस्टर नजर नहीं रहे। प्रचार के लिए रंगीन कार्ड् बांटे जा रहे हैं। करीब-करीब सभी कार्डों पर सं या एक हजार ही छापी गई है।

राजस्थान नगर निकाय चुनाव : 41 पर्यवेक्षक रखेंगे चुनावी प्रक्रिया पर पूरी निगरानी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular