बीकानेर abhayindia.com शहर की सड़कों की सफाई के लिए आज केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व महापौर सुशीला कंवर ने रोड स्विपिंग मशीन को हरी झण्डी दिखाई। इस दौरान कांग्रेसी पार्षदों ने शहर में बदहाल पड़ी सफाई व्यवस्था का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए।
मंत्री मेघवाल जब नगर निगम से बाहर आए तो कांग्रेसी पार्षदों ने मंत्री को काले झण्डे दिखाए। इससे पहले केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मीडिया के माध्यम से विरोध करवाने वालों को जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि शहर के लिए हो रहे अच्छे काम में विरोध किस बात का, अगर आपके पास कोई सकारात्मक सुझाव दीजिए।