Friday, May 17, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर : हेमू कालानी बलिदान दिवस पर हुआ "दीपदान महोत्सव"

बीकानेर : हेमू कालानी बलिदान दिवस पर हुआ “दीपदान महोत्सव”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com हेमू कालानी बलिदान दिवस की श्रंखला में भारतीय सिन्धुसभा बीकानेर द्वारा तीसरा व अंतिम चरण मंगलवार को “दीपदान महोत्सव'” के रूप में मनाया गया। इसके अंतर्गत हेमू कालानी सर्किल को पुष्पों से सजाया गया। गोधूलि वेला काल मे दीपमाला करके शहीद हेमू को भावभीने तरीके से याद किया गया।

गीत “जरा याद करो कुर्बानी, हेमू कालानी..हेमू कालानी.. सहित अनेकोंं देशभक्ति के गीतों से वातावरण जोश से भरा हुआ था। सोने पे सुहागा के रूप में युवाओं द्वारा लगाये नारों “भारत माता की जय”, हेमू तेरा ये बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान, वन्दे मातरम से पूरा इलाका गूंज उठा था।

बीकानेर : अवैध खनन पर कलक्‍टर कुमार हुए सख्‍त, कहा- टीम बनाकर…

कार्यक्रम में कमलेश सत्यानी, विकास बिश्नोई, सुरेश चेलानी, रेवन्त सिंह राजपुरोहित, एस कुमार हटीला, श्याम आहूजा,  हासानन्द मन्घवानी, किशन सदा रँगानी, मानसिंह मामनानी, अनिल डेम्बला, सुरेश खेसवानी, राजेश खेसवानी, गणेश सदारंगानी, तेजप्रकाश वलीरमानी, किशोर मोटियानी, लक्ष्मण किशनानी, महेंद्र लोकवाणी, अशोक गोरवानी, महेश आहूजा व के कुमार आहूजा सहित सिन्धी समाज व अन्य समाजो के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कमलेश सत्यानी, श्याम आहूजा, हासा नन्द व मानसिंह मामनानी ने शहीद हेमू के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में हेमू के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट की गई। हासानन्द जी ने आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular