Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingबीकानेर : प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद पहुंचे श्रीडूंगरगढ़, नागरिकों ने रखी यह...

बीकानेर : प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद पहुंचे श्रीडूंगरगढ़, नागरिकों ने रखी यह मांग ….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  जिला प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। यहां पहुंचने पर मंत्री शाले मोहम्मद ने इंदिरा रसोई योजना का निरीक्षण किया और भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

प्रभारी मंत्री ने श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा की उपलब्धता, निःशुल्क जांच की सुविधा की जानकारी के अलावा ऑपरेशन थियेटर और वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां वार्ड में भर्ती रोगियों से उनके उपचार के बारे में पूछा और चिकित्सकों से कहा कि आउट डोर तथा वार्ड में भर्ती रोगियों को चिकित्सालय से ही दवा उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने डीडीसी के निरीक्षण के दौरान दवाओं के रैपर देखकर पता किया कि दवाएं अवधिपार तो नहीं है। उन्होंने चिकित्सालय प्रभारी को निर्देश दिए कि अस्पताल में दवा समाप्त होने से पहले ही केन्द्रीय दवा भण्डार बीकानेर  से आवश्यक दवाएं मंगवाली जाए। उन्होंने अस्पताल में कोविड-19 के रोगियों और संस्थागत प्रवस तथा टीकाकरण के बारे में भी जाना।

इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर खोलने की मांग भी रखी गई। जिस पर प्रभारी मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रोमा सेन्टर के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम दिव्या चैधरी, सीओ धर्माराम गिला, अधिशासी अधिकारी भवानी शंकर व्यास, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, राधेश्याम सारस्वत, कालू सोमानी, तुलसीराम चोरड़िया सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular