







बीकानेरAbhayindia.com रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर की ओर से ममता इंडस्ट्रीज नापासर के संयुक्त तत्वावधान में यातायात पुलिस सुरक्षा कर्मियों में मास्क का वितरण किया गया।
नापासर के उद्योगपति मनमोहन मोहता ने स्वप्रेरणा से प्रेरित होकर राजस्थान में पुलिस कर्मियों को अब तक 2,50,000 कॉटन के मास्क वितरित कर दिए हैं।
रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की इसी कड़ी में क्लब साथियों ने ममता इंडस्ट्रीज के सहयोग से ट्रैफ़िक पुलिस थाना के शेर सिंह मीणा को यातायात पुलिस कर्मियों के लिए मास्क सुपुर्द किए।
प्रकल्प संयोजक गौरव चौधरी ने बताया की 24 घंटे निरंतर सेवा में तत्पर पुलिस कर्मियों को कोरोना महामारी से बचाने केे लिए लेजऱ नैनोकट टेक्नॉलजी से बने मास्क, सुपुर्द किए गए है, यातायात प्रभारी प्रदीप सिंह ने इसके लिए रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर का आभार जताया।
्र



