








बीकानेर Abhayindia.com आर्ट एण्ड आर्टिस्ट, बेंगलुरु उडिसा की ओर से आयोजित दूसरी राष्ट्रीय ऑनलाइन आर्ट प्रतियोगिता में कलाकार कमल जोशी ने बीकानेर का नाम रोशन किया है।
बीकानेर के इस युवा कलाकार कमल जोशी ने प्रतियोगिता मेें प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूरे देश से कुल 153 प्रतिभागियों ने एवं राजस्थान से केवल 6 सीनियर वर्ग के कलाकारों ने भाग लिया था। इसमेे कमल द्वारा पेंसिल से ब्लेक एण्ड व्हाईट स्टील के जग का जीवन्त चित्रण किया गया है। इसमेें शैड एण्ड लाईट, पानी बनावट ऐसी है कि लगता है कि साक्षात जग सामने ही रखा है।
कमल ने बीकानेर के कई मन्दिरों में सोने की कलम का काम भी किया है। मिनियेचर पेंटिंग, स्टील लाइफ, पोट्रेट पेंटिंग के उभरते कलाकार ने बीकानेर का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है। पूर्व में भी कलाकार ने कला प्रतियोगिताओं में लगातार प्रथम स्थान हासिल किया है।





