








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर लॉकडाउन के बीच उपभोक्ताओं से ठगी का खेल रूकने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला गैस एजेंसी से संबंधित हैं। बीकानेर के शहरी क्षेत्र में मूधडों के चौक में इंडेन गैस एजेन्सी का एक डिलीवरी मैन किसी उपभोक्ता के यहां गैस सिलेंडर लेकर आया। उपभोक्ता को शक होने पर उसने उसका तौल कराया तो उसमें 3kg गैर कम पाई गई। इस पर वहां मौजूद लोगों ने उसे खूब खरी-खोटी सुनाई तथा बाद में संबंधित एजेंसी को शिकायत भी की।
अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद (युवा प्रकोष्ठ) के अध्यक्ष एवं एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित ने अभय इंडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि गैस सिलेंडर में गैस कम होने की शिकायतें अब आम हो रही है, इसके बावजूद संबंधित एजेंसी और विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। इससे उपभोक्ताओं को नुकसान उठाना पड रहा है। एडवोकेट पुरोहित ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि ऐसे मामले सामने आने पर वे तुरंत संबंधित एजेंसी में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराएं।
Bikaner Lockdown : बीकानेर में लघु एवं गृह उद्योग खस्ताहाल, राहत देने की उठाई मांग…





