Friday, May 10, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर : परशुराम जयंती पर पक्षियों को दाना-पानी व जरूरतमंद लोगों को...

बीकानेर : परशुराम जयंती पर पक्षियों को दाना-पानी व जरूरतमंद लोगों को दिया भोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com अंतराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर शनिवार को रानी बाजार में आरती कर धूम-धाम से मनाया गया। अंतराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की प्रदेशाध्यक्ष सुनीता गौड़ ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान परशुराम ऋषि जमादग्नि तथा रेणुका के पांचवे पुत्र है। ऋषि जमादग्नि सप्त ऋषि में से एक ऋषि थे।

बीकानेर: धरणीधर ट्रस्ट ने अक्षय तृतीया पर बनने वाले विशेष व्यंजन को 2000 लोगों तक पहुँचाया

भगवान विष्णु के छठे अवतार के रूप में परशुराम पृथ्वी पर अवतरित हुए परशुराम वीरता के साक्षात उदाहरण है। हिंदू धर्म में परशुराम के बारे में यह मान्यता है कि वह त्रेतायुग एवं द्वापर युग में अमर हैं। परशुराम कि त्रेतायुग दौरान रामायण में तथा द्वापर युग के दौरान महाभारत में अहम भूमिका रही है।

Bikaner Lockdown : दुकानें खुलने की खबरों को लेकर दिनभर मची रही हलचल, इनको मिली…

छः न्याति ब्राह्मण महासंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष खेताराम तावनिया ने बताया कि गौ माता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।उन्होंने निराश्रित गौ वंश को लॉक डाउन के दौरान 3 मई तक हरा चारा देने के लिए आग्रह किया। पंडित गायत्री प्रसाद एवं यज्ञ प्रसाद ने भगवान  परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अपने घर के पास बेजुबान पशु पक्षियों के लिए पालसिये लगाए और दाना पानी भी दिया।

Rajasthan Lockdown : डीए के एरियर को स्‍थगित के मसले पर सचिन पायलट का आया ये बड़ा बयान…

खांडल विप्र समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीधर शर्मा ने घर घर मे परशुराम जयंती मनाये जाने के साथ जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था बहुत ही सरहानीय बताई। इस अवसर पर मनीष जाजड़ा,शिव प्रसाद गौड़, गौरव गौड़ ने बेजुबान पशु पक्षियों को नियमित दाना पानी देने का संकल्प लिया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular