Monday, May 20, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में लू के तेज थपेड़ों से जनजीवन बेहाल, दो दिन बाद...

राजस्‍थान में लू के तेज थपेड़ों से जनजीवन बेहाल, दो दिन बाद राहतभरी बौछार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में लू के तेज थपेड़ों से जनजीवन बेहाल है। बीते दो दिन की बात करें तो दिन के तापमान में छह डिग्री सेल्सियस तक की बढोतरी हुई है। इस बीच, राहतभरी खबर आई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में दो दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है।

बहरहाल, प्रदेश के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 43 से 46 डिग्री दर्ज किया गया है। जोधपुर व बीकानेर संभाग में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज हुई व हीट वेव दर्ज की गई। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाडमेर में 46.0 डिग्री दर्ज किया गया।

विभाग के अनुसार, प्रदेश में कल मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कल कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी व हल्की बारिश की संभावना है। आंधी व बारिश की गतिविधियां 11 और 13 मई को भी कुछ भागों में जारी रहने के आसार हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular