








बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण के बढते खौफ के बीच बीकानेर में सड़कों पर मिल रहे लावारिस नोटों ने शहरवासियों को आशंकित कर रखा है। ताजा मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के उस्ता बारी के अंदर का है। यहां अजीत फाउंडेशन के पास मंगलवार को लोगों ने सड़क पर लावारिस हालत में नोट देखकर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर हाथों में ग्लब्स पहनकर नोटों का उठाकर उन्हें सेनेटाइज कर अपने कब्जे में ले लिया।
इस संबंध में नयाशहर थानाप्रभारी गुरुभूपेन्द्र सिंह ने Abhay india को बताया कि यह घटना कल मंगलवार की है। थाना स्टाफ ने लावारिस नोटों को अपने कब्जे में लेने के बाद उनका सेनेटाइज किया। उन्होंने बताया कि इन नोटों को लेकर अब नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा यदि किसी ने दहशत फैलाने के मकसद से इन्हें फेंका है तो उसकी जांच कराई जा रही है।
आपको बता दें कि आम रास्ते पर नोट मिलने की यह इकलौती घटना नहीं है, ऐसी घटनाएं शहर के परकोटा क्षेत्र में पूर्व में भी सामने आ चुकी है, लेकिन ये किस मकसद से फेंके जा रहे हैं, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।





