








बीकानेर abhayindia.com राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जनप्रतिनिधियों के द्वारा की गई अपील से प्रेरणा लेकर अशोक गहलोत फ्रेंड्स क्लब बीकानेर के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता गिरधर जोशी ने कोरोना वायरस की इस आपदा की घड़ी में बीकानेर स्थापना दिवस (अक्षय तृतीया) लोकपर्व को राज्य सरकार के उचित दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहकर आनन्द पूर्वक मना सके।
इसी प्रयास में वार्ड नं 59 के कर्फ्यू ग्रस्त विभिन्न भागों में सामाजिक कार्यकर्ता गिरधर जोशी द्वारा रियायती एवं उचित दरों पर 200 रुपए में 10 kg आटा, 35 रुपए में 1 kg किलो गेहूंं का खीचड़ा, 30 रुपए में आधा किलो इमलानी, 35 रुपए में एक पाव मूंग और 180 रुपए में आधा किलो देशी घी तथा 50 रुपए में आधा किलो बड़ी आदि राशन सामग्री रियायती दामों में होम डिलीवरी कर उपलब्ध करवाई जा रही है।
Covid-19 In Rajasthan : 17 नए केस आए सामने, 1 मोहल्ले में बीते 2 दिन में 50 केस, देखें जिलेवार…
Rajasthan Lockdown पान मसाला बिक्री के सर्वे में चौंकाने वाले तथ्य, दो जिलों में वसूली लाखों की पेनल्टी
Bikaner Lockdown : माहे रमजान पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग





