Thursday, January 16, 2025
Homeखेलबीकानेर : सुथार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब एलसीसी क्लब ने जीता,...

बीकानेर : सुथार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब एलसीसी क्लब ने जीता, समारोह पूर्वक…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर abhayindia.com श्री बीकानेर विश्वकर्मा सेवा संघ संस्थान की ओर सें शार्दूल क्लब में आयोजित सुथार समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को समारोह पूर्वक हुआ। प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में एलसीसी क्ल्ब की टीम ने जांगिड़ इलेवन केा 75 रनों से हराकर मुकाबलें में बड़ी जीत दर्ज कराई।

एलसीसी ने पहले खेलते हुए इंद्राज जांगिड़ के 54 बॉल में 105 रन की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 185 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जवाब में जांगिड़ इलेवन 110 रन पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच इंद्राज जांगिड़ रहे। प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीम को कामयाब कलम के प्रधान संपादक पन्नालाल नागल, भागीरथ मांडण, संस्थान के अध्यक्ष विरेन्द्र करल, कोषाध्यक्ष शिवम बामणिया, हरिकिशन नागल और राज कुमार आसदेव ने ट्रॉफी प्रदान की।

कलक्टर के निर्देश – नोटिस का जवाब नहीं देने वालों को देदो चार्जशीट

प्रतियोगिता के शेष पुरस्कार श्रीविश्वकर्मा जयंती पर 7 फरवरी को समापन समारोह में दिए जाएंगे। मैच के दौरान खेल मंत्री बाबूलाल बरड़वा, राजेन्द्र मांडण, महेश बामणिया, गोपाल कुलरिया, अशोक चुयल, कैलाश मांडण, पंकज मांडण, किशन कुलरिया, मुकेश बामणिया, गणेश नागल, राम किंजा, लीलाधर धामू, शंकर धनेरवा, रूपाराम नागल, नरेश नागल, अशोक कुलरिया, आदि गणमान्य समाज बंधु उपस्थित थे। रविवार को सेवा संघ संस्थान द्वारा एथलेटिक्स प्रतियोगिता भी आयोजित की गई प्रतियोगिता में बच्चों की दौड़, लंबी कूद और जलेबी दौड़ हुई। प्रतियोगिता के आयोजन में गणेश नागल, राम बुढड़, प्रिंस धामू, रामलाल, जय, शिवशंकर बरड़वा झकास अशोक नागल आदि ने योगदान दिया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular