




बीकानेर abhayindia.com व्यापार उद्योग मंडल की ओर से 10 अप्रेल को मॉर्डन मार्केट स्थित कार्यालय में कोविड टीकाकरण का निशुल्क शिविर लगाया जाएगा। इसमें पुरुष व महिलाएं कोरोना का टीक लगवा सकेंगे।
शिविर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चलेगा। टीका लगवाने से पूर्व नाश्ता या भोजन करके ही जाना होगा, साथ में आधार कार्ड ले जाना होगा, आधी बांह की कमीज या टी-शर्ट पहनकर जाए, मास्क सभी के लिए अनिवार्य होगा। सेनेटाइजर सहित कोरोना की गाइड लाइन का पालन करना होगा।





