







बीकानेर Abhayindia.com शहर के कोटगेट थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक की अनुमति से संगीन अपराधों में लिप्त चार बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। कोटगेट थानाप्रभारी धरम पूनिया ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ शहर के कई थानों में अवैध हथियार, फिरौती, लूट-डकैती जैसे गंभीर अपराधों में मुकदमे दर्ज है।
पूनिया के अनुसार, मोचियों का मोहल्ला निवासी सतीश मोची पुत्र बन्नेसिंह मोची के खिलाफ कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं। ये मुकदमे कोटगेट थाना, सदर थाना व जेएनवीसी थाना में दर्ज हैं। सतीश अभी जेल में हैं। वहीं, छींपो का मोहल्ला निवासी रूपेंद्र सिंह उर्फ भैरूं सिंह के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज है। ये मुकदमे कोटगेट, जेएनवीसी, बीछवाल व नयाशहर थाने में दर्ज हैं।
पूनिया के अनुसार, रूपेंद्र सिंह अभी फरार चल रहा है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पूनिया ने तीसरी हिस्ट्रीशीट छींपों का मोहल्ला, गोगोट निवासी पवन सुथार की खोली है। पवन पर आठ मुकदमे दर्ज हैं। ये मुकदमे कोटगेट, नयाशहर, जेएनवीसी व कोतवाली थाने में दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि चौथी हिस्ट्रीशीट चौतीना कुआं निवासी मनोज पंवार पुत्र गंगाबिशन की खोली है। मनोज के खिलाफ कोटगेट, जेएनवीसी व सदर थाने में मिलाकर कुल 9 मुकदमे दर्ज है।



