बीकानेर abhayindia.com मरुनायक एवं मदनमोहन मंदिर व्यास पीठ के पं. महेश व्यास (रत्ताणी) के मुखारविंद से बाबा रामदेवजी का मंदिर, धरणीधर मंदिर के पास, चाचा सदन, बीकानेर में मंगलवार से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन शुरु हुआ। यह भागवत कथा 3 मार्च तक चलेगी।
आयोजन से जुड़े गिरिराज जोशी ने बताया कि भागवत कथा से पहले मंगलवार सुबह कलश यात्रा निकाली गयी जो विभिन्न मोहल्लों से होती हुई वापिस कथास्थल पर पहुंची। इस अवसर पर राखी जोशी, शारदा जोशी, ममता जोशी तथा दशनाम गोस्वामी मोहल्लेवासी भी मौजूद थे।