Friday, January 10, 2025
Hometrendingबीकानेर : जोशी, बिश्नोई पर कोई कर्जा नहीं, ...ये प्रत्याशी हैं करोड़ों...

बीकानेर : जोशी, बिश्नोई पर कोई कर्जा नहीं, …ये प्रत्याशी हैं करोड़ों के कर्जदार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जिले में अपना भाग्य आजमा रहे कई प्रत्याशी भले ही करोड़ों के मालिक हो, लेकिन कईयों पर करोड़ों रुपए का कर्जा भी चढ़ा हुआ है। इनमें बैंकों से व्यवसाय, आवास, वाहन आदि के लिए लिया गया कर्जा शामिल है। जिले के प्रत्याशियों में सबसे अधिक देनदारी बीकानेर पूर्व से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कन्हैयालाल झंवर पर है। झंवर पर करीब 20 करोड़ रुपए से अधिक की देनदारी है, जबकि नोखा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामेश्वर लाल डूडी पर भी करीब 6 करोड़ रुपए की देनदारी बताई जा रही है। इसके दीगर बीकानेर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी गोपाल जोशी और नोखा से भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल बिश्नोई जैसे 53 प्रत्याशियों पर किसी तरह की देनदारी नहीं है।

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ-पत्र में अपनी सम्पत्ति और देनदारियों का संपूर्ण ब्योरा चुनाव आयोग को दिया है।

इन पर भी कर्जा…

बीकानेर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी सिद्धिकुमारी ने 1 करोड़ 52 लाख 32 हजार 111 रुपए, खाजूवाला से कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल ने 13 लाख 38 हजार 845 रुपए, भाजपा प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने 28 लाख 59 हजार 195 रुपए, कोलायत से भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर ने 1 करोड़ 6 लाख 6 हजार 174 रुपए, भंवरसिंह भाटी ने 17 लाख 77 हजार 282 रुपए, बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बी. डी. कल्ला ने 24 लाख 26 हजार 971 रुपए, श्रीडूंगरगढ़ से भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत ने 3 करोड़ 84 लाख 22 हजार 604 रुपए, श्रीडूंगरगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी मंगलाराम गोदारा ने 27 लाख 21 हजार 360 रुपए, लूनकरणसर से भाजपा प्रत्याशी सुमित गोदारा ने 34 लाख 62 हजार 571 रुपए और लूनकरणसर से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र बेनीवाल ने 83 लाख 73 हजार 345 रुपए की देनदारी बताई हैं।

इसी तरह बीकानेर पूर्व विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हनुमान सिंह ने 11.42 लाख, आरिफ ने 8 लाख, राजकुमार खटोड़ ने 5 लाख, युधिष्ठर सिंह भाटी ने 19 लाख, बीकानेर पश्चिम के चेतन पणिया पर 1.56 लाख, नारायण ने 22 लाख, रितेश कुमार ने 15.21 लाख, शिवशंकर ओझा ने 9.78 लाख, श्रीडूंगरगढ़ के धन्नाराम पुत्र ओमप्रकाश ने 2.50 लाख, खाजूवाला के ललित मोहन ने 86 लाख, मागीलाल ने 40 हजार, मि_ू सिंह ने 9.75 लाख, कोलायत के भंवर सिंह पुत्र नारायण सिंह ने 1 लाख, डॉ. सुरेश ने 24 लाख, लिखमाराम ने 1 लाख (केसीसी), रघुनाथ राम ने 2.82 लाख, लूनकरणसर के लालचंद ने 3.24 लाख, नोखा के भंवरलाल ने 50 हजार, भंवरलाल मेघवाल ने 1 लाख (केसीसी), इंदू देवी ने 62 लाख, मेघसिंह ने 6.61 लाख, नारायण ने 6 लाख रुपए की देनदारी बताई है।

बेहद निराली है बीकानेर की चुनावी फिजां, इस बार भी नहीं टूटा यह अनूठा रिकॉर्ड

कांग्रेस के इस दिग्गज नेता को मिला चुनाव आयोग का नोटिस

लग्जरी गाड़ी से बरामद हुई नोटों की गड्डियां, स्वामी के साथ कौन था? उठ रहे सवाल

नोखा की राजनीति : न हारूंगी और न ही हटूंगी, बेनीवाल को बनवाऊंगी मुख्यमंत्री : इंदु

राहुलजी, मुझे ‘कैंची’ मिल गई हैं, मैं काटूंगा ‘पैराशूटर’ की डोरी : गहलोत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular