Monday, January 6, 2025
Hometrendingबीकानेर : जय भैरुंनाथ क्लब विजयी, जाट समाज क्रिकेट प्रतियोगिता...

बीकानेर : जय भैरुंनाथ क्लब विजयी, जाट समाज क्रिकेट प्रतियोगिता…

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जाट समाज राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार से रेलवे मैदान में शुरू हुई। जाट समाज खेलकूद युवा समिति के सदस्य मनोज सियाग, बालकिशन नेण ने बताया कि प्रतियोगिता में 20 टीमें भाग लेगी 9 दिन चलने वाले प्रतियोगिता का समापन 17 फरवरी को होगा।

पहला मैच जय भैरूंनाथ क्लब बलाना वर्सेस धींरेरा के बीच खेला गया, इसमें जय भैरूंनाथ पलाना विजेता रही। वहीं मैन ऑफ द मैच राजू गोदारा रहे। रामलाल जांगू, सरवन गोदारा ने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान की।

इस मौके पर जाट महासभा के राजाराम, कोटगेट सीआई मनोज माचरा, हाईटेक ऑर्गेनिक फूड के निदेशक रामूराम चौधरी,श्वेता चौधरी, कृष्ण वीर चौधरी आदि अतिथि के रूप में शामिल हुए।

प्रतियोगिता में जाट समाज से बिशनाराम सियाग, अमराराम डूडी,रामगोपाल सियाग, रामलक्ष्मण गोदारा, ओमप्रकाश गोदारा, हरिराम बाना, भागीरथ मंूड, विवेक माचरा, पूनम चंद नैण, भंवरलाल कुकणा, मघाराम गोदारा, हंसराज जाखड़, जेठाराम सियाग, भोमराज गाट, रामलाल जांगू, मुरली गोदारा, श्री कृष्ण गोदारा, अशोक बूडयि़ा, जितेंद्र कस्वां आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular