Friday, January 17, 2025
Hometrendingबीकानेर : मतगणना के माहौल की दिलचस्प झलकियां...

बीकानेर : मतगणना के माहौल की दिलचस्प झलकियां…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुकेश पूनिया/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले की सातों विधानसभा सीटों के चुनावों की मतगणना के दौरान कई दिलचस्प नजारे देखने को मिले। आइए, यहां देखते हैं झलकियां…

-बीकानेर के चुनावी रण में सबसे हॉट बनी नोखा सीट के चुनावी परिणामों को लेकर भी सबसे ज्यादा उत्सुकता दिखी। मजे कि बात तो यह रही कि मतगणना स्थल पर प्रशासन और पुलिस वाले भी नोखा सीट के रिजल्ट में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे थे, कई पुलिसकर्मी तो सजगता के साथ नोखा सीट की कांउटिंग के हर राउण्ड की रिपोर्ट मोबाइल के जरिये आगे फॉरवर्ड कर रहे थे।

-मतगणना के दौरान सबसे ज्यादा उत्सुकता बीकानेर पश्चिम सीट को लेकर रही और कांउटिंग के शुरूआती राउण्डों से उतार-चढाव का दौर शुरू हो गया। पहले राउण्ड में कांग्रेस आगे रही थी, अगले राउण्डों में बीजेपी आगे निकल गई, इसके बाद फिर कांग्रेस आगे बढ़ गई। कांउटिंग के अंतिम राउंड तक चले घटत-बढ़त के दौरान समर्थकों की धड़कनें भी घटती-बढ़ती रही।

-जिले भाजपा का गढ़ कही जाने वाली बीकानेर पूर्व सीट का परिणाम इस बार भी चाहे भाजपा के पक्ष में गया हो, लेकिन इस सीट के शुरुआती कई राउंड की कांउटिंग के बाद एक चीज बिलकुल साफ हो गई कि कांग्रेस के कन्हैयालाल झंवर ने भाजपाई सिद्धी कुमारी को उसके ही गढ़ में कड़ी टक्कर दी है। बताया जाता है कि बीकानेर पूर्व सीट की कांउटिंग के कई राउण्डों में तो भाजपा बुरी तरह पिछड़ती दिखी तो मौके पर मौजूद सिद्धी के समर्थकों की जुबान भी लडख़ड़ाने लगी।

-गहमा-गहमी भरे माहौल में चल रही कांउटिंग के दौरान बीकानेर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जर्नादन कल्ला मुस्तैदी के साथ बीकानेर पश्चिम सीट के कांउटिंग रूम के ठीक सामने दो कुर्सियां लगाकर निगरानी के लिये बैठे रहे और कांउटिंग रूम में मामूली अव्यवस्था नजर आने पर भी अपने समर्थकों को सावचेत कर देते। जर्नादन कल्ला के इस अंदाज को देखकर हर किसी की जुबान से एक ही बात निकल रही थी कि भाई हो तो ऐसा…!

-बीकानेर पूर्व में कड़ी टक्कर में हार जाने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर तो मुखरित होकर मीडिया वालों से रूबरू हुए लेकिन कांग्रेसी सिपहासालार जबावदारी से बचते नजर आये। खास बात यह रही कि कन्हैयालाल झंवर ने किसी भी तरह के भीतरघात से इंकार कर दिया लेकिन मौके पर मौजूद कांग्रेस के ही कुछ नेताओं ने साफ कर दिया कि चुनावी रण में कन्हैयालाल झंवर के साथ सबसे ज्यादा भीतरघात हुआ।

-सबसे दिलचस्प बात यह रही कि खाजूवाला से कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्द चौहान को चुनावी रिजल्ट आने से पहले ही बधाईयां मिलने लगी। मतगणना स्थल पर पहुंचे गोविन्दराम और समर्थकों के चेहरों पर भी जबरदस्त रौनक छाई हुई थी, जबकि खाजूवाला के भाजपाईयों के मुंह लटके हुए थे। मीडिया के साथियों ने बताया कि मतगणना के शुरू से लेकर अंत तक भाजपाईयों के चेहरे पर मुस्कुराहट की झलक नहीं दिखी।

-मतगणना स्थल पर मोबाइल के प्रयोग पर पांबदी लगाई गई थी, लेकिन मतगणना कर्मी और पुलिसकर्मी खुलेआम मोबाईल का इस्तेमाल करते नजर आये। कई मतदान कर्मियों ने गुटखे-सिगरेट के सेवन से भी परहेज नहीं किया। मतगणना स्थल पर निर्वाचन विभाग की सख्ताई महज मीडिया वालों पर ही दिख रही थी।

-मतगणना स्थल पर जबरदस्त गहमा-गहमी के दौर में सबसे धीमी रफ्तार बीकानेर पूर्व सीट के मतगणना कक्ष में रही। जहां सुबह ९.०० बजे कांउटिंग शुरू हुई, जबकि ९.०० बजे तक जिले की बाकी छहों सीटों की कांउटिंग के दो-दो राउण्ड पूरे हो चुके थे। बीकानेर पूर्व सीट की कांउटिंग में लगातार हो रही देरी के कारण भाजपा-कांग्रेस अभिकर्ताओं ने मौके पर मौजूद उपखंड अधिकारी मोनिका को जमकर खरी खोटी सुनाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular