बीकानेरabhayindia.com स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 5 से 20 फरवरी तक सघन निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
इस अब तक 27 सोनोग्राफी केंद्रों का निरीक्षण पूरा कर लिया गया है। मंगलवार को 10 सोनोग्राफी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उपखंड बीकानेर समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं संयुक्त निदेशक डॉ.देवेंद्र चौधरी और पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण की ओर मंगलवार को बीकानेर शहरी क्षेत्र में 7 सोनोग्राफी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इनमें चलाना हॉस्पिटल, श्री कृष्णा हॉस्पिटल, सोनी लैब, अर्थ लैब मंगलम लैब, धनवंतरी लैब व बीकाणा लैब शामिल रहे। डॉ.चौधरी द्वारा अब तक कुल 20 केंद्रों का निरीक्षण किया गया है।
डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा की ओर से श्रीडूंगरगढ़ व मोमासर के 3 सोनोग्राफी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। सीएमएचओ डॉ.बीएल मीणा ने सोमवार को नोखा के 4 अल्ट्रा साउंड केंद्रों का निरीक्षण किया था।
डॉ.मीणा ने बताया कि जिले में कुल 82 सोनोग्राफी केंद्र पंजीकृत व संचालित है इनमें से अब तक 27 सोनोग्राफी केंद्रों का निरीक्षण पूर्ण कर लिया गया है। बीकानेर शहर में 69, नोखा में 5, श्री डूंगरगढ़ में 3, देशनोक, लूणकरणसर, कोलायत, खाजूवाला व पूगल में 1-1 सोनोग्राफी केंद्र पंजीकृत है। शेष सभी का निरीक्षण जल्द ही पूर्ण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से फॉर्म एफ का संधारण, उसमें समस्त सूचनाओं का इंद्राज, भू्रण लिंग परीक्षण संबंधी पीसीपीएनडीटी एक्ट की चेतावनी व मुखबिर योजना पोस्टर के प्रदर्शन का भी संज्ञान लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत भ्रूण लिंग परीक्षण करना,करवाना और सहयोग करना या विज्ञापन करना कानून अपराध होता है। भ्रूण लिंग परीक्षण संबंधी सूचना टोल फ्री नंबर 104 / 108 या व्हाट्सएप नंबर 9799997795 पर दी जा सकती है।
पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण ने बताया कि भ्रूण लिंग परीक्षण रोकने के कार्य में आमजन की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से मुखबिर योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत भ्रूण लिंग परीक्षण की सत्य सूचना पर तीन लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है।