Monday, April 28, 2025
Hometrendingबीकानेर : औद्योगिक समस्याओं का निस्तारण कराया जाए, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष...

बीकानेर : औद्योगिक समस्याओं का निस्तारण कराया जाए, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री के समक्ष रखी बात…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com बीकानेर के औद्योगिक विकास में आड़े आ रही समस्याओं का समाधान कराने के लिए बीकानेर जिला उद्योग संघ ने ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया है। संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बीकानेर के औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्रों के समक्ष आ रही विभागीय समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान पचीसिया ने जलदाय मंत्री का आभार जताते हुए बताया कि मंत्रालय ने 550 करोड़ रुपए के बजट में रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र व करणी औद्योगिक क्षेत्र की पानी की समस्या के निपटान के लिए शामिल किया गया है जिसके लिए व्यापारियों की ओर से साधुवाद है।

साथ ही प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के निपटारे की बात कही। उद्योग संघ अध्यक्ष ने मंत्री को बताया कि ओधोगिक क्षेत्र की इकाइयां एवं आस पास की आवासीय कॉलोनियों के लिए एक ही पानी की टंकी से जलापूर्ति की जा रही है, इससे ओधोगिक इकाइयों में जलापूर्ति प्रयाप्त मात्रा में नहीं होती और करणी औद्योगिक क्षेत्र में रीको की ओर से पानी की आपूर्ति की जाती है। लेकिन इस पानी में फ्लोराइड ज्यादा होने से यह पानी पीने योग्य नहीं है, इसके लिए प्राथमिकता के साथ अलग से पाइप लाइन डाली जाए।

छूट की तिथि बढ़ाई जाए…

पचीसिया ने मंत्री को अवगत कराया कि रीको लिमिटेड की ओर से सर्विस चार्ज में 10 प्रतिशत की वृद्धि कर उद्योगों के अस्तित्व पर खतरा पैदा कर दिया है, साथ ही सर्विस चार्ज अदायगी में जारी छूट की योजना जो 30 जून को समाप्त हुई थी, उसको मार्च 2022 तक आगे बढ़ाया जाए ताकि उद्योगों को राहत मिल सके।

बीकानेर : निर्बाध बिजली की कवायद, सीएम गहलोत ने किया 132 केवी जीएसएस का शिलान्यास, दो का किया लोकार्पण

बीकानेर Abhayindia.com मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का शुभारंभ शनिवार को किया गया। इस मौके पर हुए वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऊर्जा विभाग के विभिन्न ग्रिड सब स्टेशनों के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का शुभारंभ किया। वहीं राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम द्वारा 25.53 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 132 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया। अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने की।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से लखासर में 1.40 करोड़ और जेगला में 1.45 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 33/11 केवी सबस्टेशन का लोकार्पण किया गया।

शिलान्यास स्थल पर जुटे लोग…

कार्यक्रम में सीएम ने मुरलीधर व्यास कॉलोनी के गेमना पीर रोड पर बनने वाले 132 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया। इस दौरान समारोह में राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला, अरुण व्यास, देवेन्द्र बिस्सा, पार्षद शिव शंकर बिस्सा, श्रवण रंगा, धनपत चायल, विक्की चड्ढा, सुरेश व्यास, मुरली रामावत, जीतू जोशी, पुरूषोत्तम रंगा, जेठाराम, पार्षद रमजान, ताहिर हुसैन, अमित चूरा, गणेश मोहन व्यास, मेघराज व्यास, वसीम फिरोज, राजू देवी व्यास, मुमताज बानो, जावेद परिहार, श्रीलाल व्यास, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता आलोक निर्वाण, पूर्णेन्दु पारीक, सहायक अभियंता मनोज कौशिक, भारत भूषण और कनिष्ठ अभियंता शुभम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कोरोना : बीकानेर में शनिवार को आया एक मरीज …

बीकानेरAbhayindia.com जिले में कोरोना का ग्राफ निचले पायदान पर आ गया है। शनिवार को सुबह-शाम की रिपोर्ट में एक ही मरीज सामने आया है। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार शनिवार को 1539 सेम्पल हुए थे, इसमें एक पॉजिटिव आया है। इसके बावजूद सावधानी रखनी अभी भी जरूरी है।

17 जुुलाई की दैनिक रिपोर्ट…

कुल सेम्पल- 1539
पॉजिटिव- 01
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 15
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 15
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
माइक्रो कंटेनमेंट-00

बीकानेर : महिला उत्थान समाज का दायित्व, डॉ.मेघना ने किया हरियाणा की राष्ट्रीय वेबिनार को संबोधित

बीकानेरAbhayindia.com एमजीएसयू बीकानेर के सेंटर फॉर विमेंस स्टडीज की डायरेक्टर डॉ.मेघना शर्मा ने गुरुग्राम हरियाणा के राजकीय महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार को संबोधित किया। शर्मा ने समापन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि महिला उत्थान समस्त समाज का दायित्व है व सभी वर्गों को साथ मिलकर इस दिशा में काम करना होगा, इसकी दशा व दिशा बदलेगी।

इतिहास इस बात की गवाही देता है कि आधुनिक काल में चिंतकों व समाज सुधारकों ने अपनी लेखनी, अपने सुधार कार्यक्रमों और अपनी बुलंद आवाज़ के माध्यम से महिला को सशक्त कर समाज व राष्ट्र निर्माण की बात कही थी जिसमें महर्षि दयानंद सरस्वती स्वामी, विवेकानंद और स्वतंत्रता पश्चात डॉ.बीआर अंबेडकर शामिल रहे।

इससे पूर्व भारत में महिला सशक्तिकरण मुद्दे एवं चुनौतियां विषय पर आयोजित राष्ट्रीय वेबीनार में प्राचार्य डॉ.मनीषा चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिव डॉ.रेनू ने बताया कि देश भर से संगोष्ठी में विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने पत्र वाचन किया जिससे नारी जागरण विषय के नए आयाम उभर कर सामने आए। डॉ.मेघना के साथ ही वेबीनार में गुरुग्राम से प्रो. भूप सिंह गौर, जम्मू से प्रो. विश्व रक्षा और रोहतक से प्रो. कंवर चौहान ने भी विषय सम्बन्धी विचार व्यक्त किए।

बीकानेर : मुस्लिम महासभा के प्रदेश सहप्रभारी का स्वागत…

बीकानेरAbhayindia.com मुस्लिम महासभा के प्रदेश सहप्रभारी रईस अहमद मलिक शनिवार को बीकानेर आए। इस दौरान महासभा की ओर से उनका स्वागत किया गया। इस दौरान महासभा के राष्ट्रीय सचिव एनडी कादरी ने मुस्लिम महासभा को मजबूत करने के लिए सुझाव रखें। साथ ही जहां पर जिला अध्यक्ष नहीं है, वहां जिला एवं ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियां की जाए। साथ ही समस्याओं को सरकार तक पहुंचाकर उसे पूरा करना होगा।

कादरी ने सह प्रभरी को अवगत कराया कि मदरसा पैराटीचर को नियमित कराया जाए, लेकिन जब-तक यह प्रक्रिया नहीं होती है, इनका मासिक वेतन 25 हजार रुपए किए जाए, प्रत्येक जिले में मुस्लिम छात्रावास बनाया जाएं, राजस्थान के सभी कब्रिस्तान की दीवारें बनाई जाएं, जहां दीवारें टूटी पड़ी है, उनकी मरम्मत करवाई जाए।

बीकानेर : पर्यावरण संरक्षण की कवायद, राजकीय विधि महाविद्यालय में हुुआ पौधरोपण

बीकानेरAbhayindia.com पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से राजकीय विधि महाविद्यालय में ‘हरयालो राजस्थान हरयालो बीकानेर’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को पौधरोपण किया गया। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी पौधा लगाकर अभियान का आगाज किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोविड की वर्तमान परिस्थितियों में हमने ऑक्सीजन के गम्भीर संकट का सामना किया। उस दौर ने हमें पेड़ों के महत्व के प्रति और अधिक जागरूक किया है।

इस दौरान पेडो़ की महत्ता और बढ़ गई है। उन्होंने आह्वान किया कि न केवल पेड़-पौधे लगाने चाहिए, बल्कि इनकी नियमित देखभाल भी करते रहना चाहिए। ऐसा कर हम अपने नैतिक कर्तव्यों का निवर्हन कर पाएंगे। उन्होंने महाविद्यालय की इस पहल को सराहा।

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि हर परिवार को अपने सदस्यों के जन्मदिवस एवं विवाह वर्षगाठ के अवसर पर कम से कम 10 पौधे अवश्य लगाने चाहिए।उन्होने कहा कि बीकानेर शहर में नालों के आस-पास लगे पीपल के पेड़ों को नगर निगम के सहयोग से वैज्ञानिक पद्धति अपनाते हुए विश्वविद्यालय में स्थानातरित करवाने की कार्यवाही की जाए।

राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जी.पी. सिंह ने इस कार्यक्रम के तहत राजकीय विधि महाविद्यालय के खेल मैदान के लिए बकाया भूमि, प्रक्रिया अनुसार जल्द सुपुर्द करने एवं विधि महाविद्यालय में सेमीनार हॉल के लिए पीटीईटी फण्ड के महाविद्यालय अंश से 50 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देना का भी आश्वासन दिया।

अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भगवाना राम बिश्नोई ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में मानसून के दौरान कुल 151 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इन पेड़ों के संरक्षण के लिए महविद्यालय परिसर में ड्रीप सिस्टम लगाया जाएगा।
कार्यक्रम में पर्यावरणविद् डॉ. श्याम सुन्दर ज्याणी, ज्ञान विधि महाविद्यालय के प्राचार्य बीएल बिश्नोई, लक्ष्मणराम कड़वासरा, श्रीचंद एवं महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

बीकानेर : उच्च शिक्षा मंत्री ने सुनी समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश

बीकानेर Abhayindia.com उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को सर्किट हाउस में आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि बीकानेर वासियों की प्रत्येक वाजिब समस्या का समयबद्ध निस्तारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर प्रकरण प्राप्त होते ही राज्य अथवा जिला स्तरीय अधिकारियों को इनसे त्वरित अवगत करवाया जाता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी इसे लेकर संवेदनशील हैं, जनसमस्याओं के निराकरण की स्थिति की नियमित समीक्षा उच्च स्तर पर की जाती है। इस दौरान शहर तथा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने पानी, बिजली, राजस्व तथा ग्रामीण विकास से संबंधित अपनी समस्याएं उच्च शिक्षा मंत्री के समक्ष रखीं। इस दौरान विभिन्न लोगों ने भाटी से शिष्टाचार मुलाकात भी की।

बीकानेर : बस स्टैण्ड पर सफाई बदहाल, कलक्टर ने जताई नाराजगी, परिवहन कार्यालय और रोडवेज बस स्टैंड का किया औचक निरीक्षण

बीकानेर Abhayindia.com केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर साफ-सफाई की व्यवस्था बदहाल है। शनिवार को जब जिला कलेक्टर नमित मेहता औचक निरीक्षण के लिए बस स्टैण्ड पहुंचे तो गंदगी का आलम देखकर नाराजगी जताई। कलक्टर ने प्रतीक्षा हॉल सहित विभिन्न कक्षों और बरामदे का अवलोकन भी किया, यहां भी सफाई की व्यवस्था माकूल नहीं दिखी। इस पर कलक्टर ने कहा कि तीन दिनों बाद इसका पुन: निरीक्षण करवाया जाएगा, यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

जिला कलक्टर ने यहां से प्रतिदिन जाने वाली बसों, विभिन्न डीपो से आने वाली बसों, उनके रुट एवं यात्री भार के बारे में जानकारी ली। साथ ही कहा कि बसों के संचालन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पालना की जाए। बसों के रूट, समय और किराए से सम्बंधित सूचना पट्ट नियमित अपडेट करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य प्रबंधक इंदिरा गोदारा मौजूद रही।

ड्राइविंग ट्रेक का अवलोकन…

जिला कलेक्टर ने प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रेक का अवलोकन किया। निकट भविष्य में परमानेंट लाइसेंस अप्लाई करने वालों की ट्रायल इसी ट्रैक पर होगी। मेहता ने टच स्क्रीन कियोस्क पर लर्निंग लाइसेंस के लिए दिए जाने वाले टेस्ट सहित लाइसेंस प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने फोटो एवं परीक्षा कक्ष, सर्वर रूम एवं परीक्षण कक्ष सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में प्रतिदिन बनने वाले लाइसेंस की जानकारी भी ली। जिला परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर ने बताया कि ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रेक के माध्यम से ट्रायल कार्य अगले महीने शुरू होगा। उन्होंने कार्यालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा एवं परिवहन निरीक्षक जयनारायण पूनिया भी मौजूद रहे।

बीकानेर : कोलायत की सड़कों का होगा कायापलट, तीन सड़कों के लिए 98 करोड़ रुपए की स्वीकृति

बीकानेर Abhayindia.com श्रीकोलायत क्षेत्र में सड़कों की दशा में सुधार होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 98 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत की अतिमहत्वपूर्ण तीन सड़कों के का नवीनीकरण होगा। इन सड़कों की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। बजट स्वीकृत होने पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है।

भाटी ने बताया कि मुख्य जिला रोड-35 बीकानेर-झझु-दासोड़ी सड़क में 26 किलोमीटर सड़क (कोलासर से झझु) के नवीनीकरण व चौड़ाईकरण के लिए 22 करोड़ 91 लाख रुपए, स्टेट हाइवे-87-ए रणजीतपुरा-ओसिया सड़क में 50 किलोमीटर(16 किमी से 25 किमी, 81किमी से 122 किमी तक) सड़क के नवीनीकरण व चौडाई के लिए 41 करोड़ 93 लाख एवं नेशनल हाइवे-11 नाल बाईपास से स्वरूपदेसर, बच्छासर, पलाना होते हुए एनएच-89 बाईपास तक 28 किलोमीटर सड़क के नवीनीकरण-व चौड़ाई के लिए 33 करोड़ 25 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि यह कार्य पूर्ण होने से यातायात और अधिक सुगम हो सकेगा।

बीकानेर : युवक ने नकली पिस्टल दिखाकर ज्वैलर्स को धमकाया, दुकानदार ने दिखाया साहस, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर Abhayindia.com जोशीवाड़ा क्षेत्र में दिन दहाड़े एक युवक ने ज्वैलर्स को नकली पिस्टल दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है। दुकानदार ने साहस दिखाते हुए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोशीवाड़ा में ज्वैलरी की दुकान करने वाले राजकुमार भईया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि लूणकनसर के मलकीसर गांव निवासी पवन नामक युवक शनिवार दोपहर करीब 12:20 बजे जोशीवाड़ा स्थित उनकी भईया ज्वैलर्स दुकान पर पहुंचा और उसने हनुमानजी की चांदी मूर्ति दिखाने के लिए कहा, जब राजकुमार भईया ने मूर्ति उसे दिखाई और उसके रुपए मांगे, तो पवन ने पिस्टलनुमा लाइटर निकालकर दुकानदार से गुल्लक में रखे रुपए देने के लिए धमकाया।

इस पर राजकुमार ने हिम्मत दिखाते हुए उसे दबोच लिया और आसपास के लोगों को एकत्रित कर लिया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बेखौफ है अपराधी…

शांत माने जाने वाले बीकानेर में अब अपराधी बेखौफ है। पुलिस की सख्ती का भय नहीं होने के कारण आए दिन घटनाएं होने लगी है। चोरी, डकैती, हत्या तक संगीन अपराध बढऩे लगे है। इससे आमजन, व्यापारी सभी में भय का माहौल है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular