Saturday, February 22, 2025
Hometrendingबीकानेर : पीबीएम में ओटी ऑटोमेटिक टेबल का लोकार्पण...

बीकानेर : पीबीएम में ओटी ऑटोमेटिक टेबल का लोकार्पण…

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पीबीएम अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में मरीजों के ऑपरेशन में अब सहुलित मिलेगी। इसके लिए रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की प्रेरणा से देवचन्द सोहनी देवी सामसुखा, सुरेन्द्र-संगीता सामसुखा परिवार की ओर ओटी ऑटोमेटिक टेबल भेंट की गई है।

इसका लोकार्पण भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका, पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिन्द्र सिरोही, डॉ. जेपी स्वामी व डॉ. अशोक लूनिया ने किया। अध्यक्ष पवन महनोत ने बताया कि सामसुखा परिवार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं में किए गए सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

क्लब सचिव घनश्याम रामावत ने बताया कि उक्त ऑटोमेटिक टेबल आधुनिक तकनीक से एसेम्बल की गई है, ऑपरेशन में काफी उपयोगी साबित होगी। लोकार्पण अवसर पर विमल चांडक, श्रीलाल चांडक, शशि बिहाणी, एवं मधुसूदन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular