








बीकानेर abhayindia.com राजस्थान शिक्षा विभागीय संयुक्त कर्मचारी संघ ने कार्मिकों की लंबित मांगों को लेकर बुधवार को शिक्षा निदेशक से वार्ता की।
इस दौरान विद्यालयों में स्टाफिंग पैटर्न के तहत मंत्रालयिक संवर्ग के पद स्वीकृत करने, पीईईओ विद्यालयों में मंत्रालयिक संवर्ग के पद आवंटन करने, पूर्व में शिक्षा विभाग के कार्यालयों में हुए पुनर्गठन उपरांत मंत्रालयिक संवर्ग के नवीन पद आवंटन करने सहित कई मांगे रखी। प्रतिनिधि मण्डल में अध्यक्ष आनंद स्वामी, सत्यनारायण व्यास, जितेन्द्र चौधरी, मधुसूदन व्यास, राजेन्द्र चौधरी, पुखराज प्रजापत, शिव छींपा, अनिल पुरोहित, अखिल स्वामी, सिद्वार्थ रिणवा आदि शामिल हुए। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने निदेशक को मांग पत्र सौंपा।





