Friday, May 3, 2024
Hometrendingबीकानेर : सुनारों की गुवाड़ में स्वांग मेहरी रम्मत का हुआ मंचन,...

बीकानेर : सुनारों की गुवाड़ में स्वांग मेहरी रम्मत का हुआ मंचन, शीतला माता का किया गुनगान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सुनरों की गुवाड़ में शीतलाष्टमी के अवसर पर स्वांग मेहरी रम्मत का मंचन हुआ। परम्परागत रूप से स्वांग बने पात्रों ने ख्याल, चौमासा, लावणी, जल्ला गीतों की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।

रम्मत का आगाज भगवान गणेश के अवतरण के साथ हुआ। इसके बाद अखाड़े में अन्य पात्रों ने प्रस्तुतियां दी। अंत में पूरी मंडली ने माता ए म्हारे टाबरियो ने…ठंड रा झाला देवो रे…भजन से शीतला माता की स्तृति गान किया

इनकी रही भागीदारी…

रम्मत में मुख्य रूप से जगदीश, राज, देवकिशन, रामचन्द्र, सोहना लक्ष्मणचन्द, सेवाराम, भोलाराम, सुरेन्द्र, महेन्द्र, नरसिंह, रामस्वरूप. गोपी. आर. भगवानदास, प्रकाश, महेश, शिवप्रकाश, केशरी रामेश्वर बाङमेरा, राजेन्द्र सोनी अनिल परमेश्वर मेघराज, केदार सुरेश, कुशचन्द, प्रदीप, नरेन्द्र, नवीन, आर्यन, शुभम, विकास, अशोक, हेमन्त, संदीप व अभिमन्यू आदि ने भागीदारी निभाई। वहीं ज्ञानू मीनाकार व गौरीशंकर, लक्ष्मीनारायण सोनी आदि ने गीत लिखे।

खरनाड़ा मैदान में कुश्ती दंगल…

इसी दिन शाम को खरनाडा मैदान पर बने अखाड़े में कुश्ती, गदा, लाठी का प्रदर्शन समाज के बच्चों की ओर से श्रीगोपाल, रवि पहलवान, लक्ष्मणचन्द सोनी के सान्निध्य में होता है। इसमें समाज के बच्चे कई तरह के करतब दिखाते हंै। रात को गोगा गेट से समाज के व्यक्ति दो दल बनाकर एकत्रित होकर गणेशजी, माताजी, हवेली रो हेलो, करेलड़ी, गीगालोरी, आमलिया, जैपुरिया, सरीखे गीत गाते हुए सुनारों की बड़ी गवाड़ रम्मत चौक तक आते है। इसमें कन्हैयालाल, लक्ष्मीनारायण, ज्ञानेश्वर, सेवाराम, भगवानदास आदि प्रमुख रूप से गायन में भागीदारी निभा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular