







बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर की सात विधानसभा सीटों के चुनाव की मतगणना के पहले राउंड में कोलायत से भंवर सिंह भाटी 942, खाजूवाला से कांगे्रस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल 1286, बीकानेर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी गोपाल जोशी 783 तथा नोखा से भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल बिश्नोई 3744 वोटों से आगे चल रहे हैं। लूनकरणसर से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र बेनीवाल आगे चल रहे हैं, जबकि श्रीडूंगरगढ़ से माकपा के गिरधारीलाल महिया आगे चल रहे हैं।



