Friday, April 26, 2024
Hometrendingबीकानेर : मोहता चौक में इसलिए एकसाथ जुटे होली के रसिये, ऐसे...

बीकानेर : मोहता चौक में इसलिए एकसाथ जुटे होली के रसिये, ऐसे हुआ सम्‍मान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर में होली की रंगत अब परवान पर है। इस बीच, मोहता चौक कमेटी के आयोजक बबला महाराज द्वारा शुक्रवार को मोहता चौक में होली के रसिकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा), प्रदेश कांग्रेस सचिव राजकुमार किराडू, अनिल कल्ला, पार्षद शिवशंकर बिस्सा, किशन ओझा (घंटी महाराज), ऋषि व्यास ने होली के रसिकों को प्रतीक चिन्‍ह देकर सम्‍मानित किया।

Bikaner Holi
Bikaner Holi

आयोजक बबला महाराज जोशी ने बताया कि समारोह में होली रसिक मदन जेरी, भगवान दास कल्ला, केदार पारीक, शंकर लाल पुरोहित, ममिया महाराज, श्रीलाल सेवग, सुंदर लाल जोशी कलकत्ता, मदन पेंटर, रतन, पवन ऋषिकेश, आशीष जोशी, विजय कुमार, फुनजी देराश्री, माखन महाराज, जयसियाराम, बालु काका, सतपाल अग्रवाल, सुन्दर जोशी (कोलकाता), सामाजिक कार्यकर्ता विनोद लेघा, जुगल चुरा, विक्रम सिरोही, टोनी मारू, रघु पहलवान, सुमित गोयल, विमु बिस्सा, आनंद महाराज (मुम्बई) सहित कुल 70 लोगों का सम्मान किया गया। इससे पहले तीन मार्च से शुरू हुए भांग महोत्‍सव के अंतर्गत भांग का छणाव कर उसका वितरण किया गया। यह महोत्‍सव नौ मार्च तक आयोजित होगा।

Bikaner Holi
Bikaner Holi

हॉट इश्‍यू : बीकानेर जेल में आखिर कब तक चलेगा ये “खेल….”

तबादले के दो दिन बाद भी रिलीव नहीं हुए दोनों प्राचार्य, आखिर कहानी क्‍या है? जानिये…

बीकानेरी होली : सुरक्षा के लिहाज से सिस्‍टम ने भी कस ली है कमर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular