Monday, December 23, 2024
Hometrendingबीकानेर : बजट घोषणाओं को पहनाए अमलीजामा, कलक्टर ने दिए निर्देश...

बीकानेर : बजट घोषणाओं को पहनाए अमलीजामा, कलक्टर ने दिए निर्देश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरबीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को बैठक लेकर बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की विभागवार समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने अब तक पूरी की जा चुकी बजट घोषणाओं का फीडबैक लिया और घोषणाओं के कार्य पूरे करने पर विभागीय अधिकारियों की सराहना की एवं प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा।

मेहता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं को अमलीजामा पहनाकर धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करें। मुख्यमंत्री की ओर से की गई जिले की बजट घोषणा के सभी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से समयबद्ध रूप से पूर्ण कराएं। अधिकारी अपने स्तर पर भी बजट घोषणा की समीक्षा करते हुए प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं की प्रगति सीएमआईएस पोर्टल पर अपडेट करें।

जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं की नवीनतम स्थिति, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में हो रहे विलम्ब की जानकारी ली और देरी के कारणों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुर्वेद विभाग की कॉलेज के लिए भूमि चिन्हित करने के लिए आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिन विभागों को बजट घोषणा को लागू करने में भूमि जरूरत है, संबंधित विभाग भूमि को चिन्हित कर, प्रस्ताव प्रस्तुत करें ताकि भूमि आवंटन की जा सके।

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता से जिले में बजट घोषणा में पेयजल प्रोजेक्ट की जानकारी ली और निर्देश दिए जिन कार्यों के लिए तकनीकी स्वीकृति लेनी शेष है, उन्हें स्वीकृत करवाएं। उन्होंने सड़कों से संबधित घोषणाओं की प्रगति जानी और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता डीपी सोनी को निर्देश दिए अवैध कब्जों की वजह से अगर सड़कों के निर्माण में बाधा आती है तो ऐसे अतिक्रमण चिन्हित कर, रिपोर्ट प्रस्तुत करें जिससे कि कब्जाधारियों को बेदखल किया जा सके।

अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस- जिला कलक्टर ने कहा कि बजट घोषणा की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे जिला अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जायेगा। साथ ही उन्होंने बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में पानी-बिजली, स्वास्थ्य, नगर निगम, यूआईटी आदि विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मेहता ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर 30 दिन से अधिक समय तक कोई प्रकरण लंबित ना रहे। राज्य सरकार इसको लेकर गंभीर है तथा इसकी नियमित समीक्षा की जाती है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर ढिलाई बरतने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मेहता ने कहा कि ‘राइट टू सीएम’ के तहत प्राप्त प्रकरणों को प्राथमिकता से लेकर इनका निस्तारण सात दिवस के भीतर किया जाए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरूण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, नगर विकास न्यास के सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, अजीत सिंह राजावत, आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अजीत सिंह राजावत, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सविना बिश्नोई, उपाधीक्षक पुलिस धर्मपाल पूनिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बीकानेर Abhayindia.com ऊर्जा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने सोमवार को सुजानदेसर स्थित सूरजविहार कॉलोनी में सूरजदेवी एवं जेठमल व्यास की स्मृति में बनाए गए जलमहल का उद्धघाटन किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है और दूसरों को कष्ट पहुंचाने से बड़ा कोई पाप नहीं है। परोपकारी कर्म करने वालों को हमेशा याद रखा जाता है। उन्होंने कहा कि श्राद्घ पक्ष में तर्पण करने वालों की तीन, प्याऊ, तालाब, कुंए, बावड़ी और पोखर बनाने वालों की सात तथा मंदिर अथवा कोई धार्मिक स्थल का निर्माण करवाने वालों की 21 पीढयि़ों को मोक्ष मिलता है। डॉ.कल्ला ने कहा कि सूरजदेवी व्यास परोपकारी महिला थी, उन्होंनेे अपना जीवन गरीबोंं की सेवा के लिए समर्पित किया था। उनकी स्मृति में परिवारजनों द्वारा करवाया गया यह कार्य अनुकरणीय है, इस कार्य से उनकी स्मृति चिरस्थाई बनी रहेगी। पूर्व सभापति चतुर्भुज व्यास ने कहा पूर्वजों की याद में परिवार द्वारा कराया गया कार्य आमजन के लिए लाभदायी रहेग। उन्होंने कहा कि इससे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।

डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि पानी का जीवन में अत्यंत महत्व है। पानी के बिना जीवमात्र के अस्तित्व की कल्पना नहीं कि जा सकती। इस मौके पर कन्हैयालाल कल्ला, समाज सेवी श्रीलाल व्यास, ललित कुमार व्यास, मालचंद जोशी, पूजा पारीक, रघुराज सिंह राठौड़, विजय आचार्य, गंगा रेजीडेंसी के अशोक चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, नमिता पारीक, अनिल कुमार व्यास, दक्ष व्यास, मिलन गहलोत आदि मौजूद रहे।

जयपुर Abhayindia.com शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेण्डर्स एवं सर्विस सेक्टर के युवाओं एवं बेरोजगारों को स्वरोजगार, रोजमर्रा की जरूरतों के लिए ‘इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना-2021Ó के प्रारूप का अनुमोदन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर दिया है।

गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए मनरेगा जैसी योजनाएं संचालित हैं, लेकिन शहरी क्षेत्र में ऐसी कोई व्यापक योजना उपलब्ध नहीं थी। मुख्यमंत्री गहलोत ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत शहरी क्षेत्रों में रोजगार, स्वरोजगार तथा रोजमर्रा की जरूरतों के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए संवेदनशील निर्णय लेते हुए इस वर्ष के बजट में ‘इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजनाÓ लागू करने की घोषणा की थी।

योजना का लक्ष्य स्ट्रीट वेण्डर्स, हेयर ड्रेसर, रिक्शा वाला, खाती, कुम्हार, मोची, मिस्त्री, दर्जी, धोबी, रंगाई-पुताई वाले, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर सहित असंगठित क्षेत्र के अन्य लोगों एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार के जोडऩे के लिए आर्थिक रूप से संबल प्रदान करना है। इसके तहत लाभार्थी को बिना किसी गारंटी के 50 हजार रूपए तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। योजना का लाभ नगरपालिका, नगर परिषद एवं नगर निगम की सीमा में रह रहे 5 लाख लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा।

योजना का क्रियान्वयन स्वायत्त शासन विभाग के माध्यम से किया जाएगा। शहरी क्षेत्र के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों के लिए अनुसूचित जाति निगम द्वारा योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। योजना एक वर्ष के लिए लागू रहेगी और 31 मार्च, 2022 तक नए ऋण स्वीकृत किए जा सकेंगे। ऋण के मोरेटोरियम की अवधि 3 माह तथा ऋण पुनर्भुगतान की अवधि 12 माह होगी। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समीक्षा के लिए जिला कलेक्टर नोडल अधिकारी होंगे।

प्रदेश : विधानसभा का मानसून सत्र 9 सितंबर से…

जयपुर Abhayindia.comराजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र 9 सितंबर से शुरू होगा। 19 मार्च को विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई थी। इस बार सरकार करीब इस दौरान सरकार सदन में आधा दर्जन बिल ला सकती है। दूसरी तरफ इस बार विधानसभा में विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार क सत्र कोरोना के चलते छोटा हो सकता है। कैबिनेट की बैठक बुलाने के बाद विधानसभा का सत्र बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है।

बीकानेर : ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने सुनी आमजन की समस्याएं

बीकानेर Abhayindia.com ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने सोमवार को पवनपुरी स्थित अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनी। साथ ही निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर मौके पर ही दिए। जनसुनवाई के दौरान आमजन ने पानी, बिजली, कृषि, शहरी क्षेत्र में सफाई, घरों के ऊपर से निकल रही हाईटेंशन विद्युत लाईन शिफ्ट कराने, ड्रेनेज व्यवस्था सहित विभिन्न समस्याओं से संबंधित परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई।

जिस पर डॉ. कल्ला ने अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular