Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : बिना लाईसेंस ही कर लिया पटाखों का अवैध भंडारण 

बीकानेर : बिना लाईसेंस ही कर लिया पटाखों का अवैध भंडारण 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com दीपावली नजदीक आने के साथ ही शहर में अधिकृत लाइसेंसियों के अलावा कई लोगों ने आबादी क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण कर लिया है। पुख्ता खबर यह है कि रानी बाजार वर्का मार्केट, मटका गली, रामपुरियां कटला, चौपड़ा कटला समेत शहर के कई इलाकों में छोटी-मोटी दुकानों के साथ ही मकानों व गोदामों में इसका स्टॉक कर रखा है।

हालांकि जिला प्रशासन की ओर से अभी तक दिवाली के मौके पर अस्थाई पटाखा विक्रेताओं को लाईसेंस के लाईसेंस जारी नहीं किये है लेकिन ज्यादात्तर विक्रेताओ ने बिना लाईसेंस ही अपनी दुकानों में पटाखों का भंडारण करना शुरू कर दिया है तो पूरी तरह अवैध है।

राजस्‍थान की राजनीति : आक्रामक अंदाज से यूं चर्चित चेहरे बने हनुमान बेनीवाल, जानिये राजनीतिक सफर…

खबर है कि शहर में ऐसे करीब पचास से ज्यादा अवैध भंडार व कई दुकानें हैं, जिनकी अनदेखी के चलते बड़ा धमाका हो सकता है। दीपावली से पहले ही नवरात्र पर अवैध रूप से व्यवसाय करने वालों ने घरों व दुकानों में अवैध भंडारण कर लिया, वहीं अस्थाई रूप से लाइसेंस लेने वालों की अभी जिला कलक्टर कार्यालय व फायर ब्रिगेड में लाइन लगी है। त्योहारी सीजन में कम लागत में अधिक कमाई के फेर में हर कोई लाइसेंस लेने के लिए आवेदन कर रहा है। अस्थाई लाइसेंसधारी को न तो नियमों की जानकारी है न ही सुरक्षा के लिहाज से उन्हें कोई सुरक्षा इंतजाम के बारे में पता है।

आरसीए विवाद : डूडी के बगावती तेवरों पर सीएम गहलोत ने दी ये प्रतिक्रिया…

अनदेखी पड़ सकती है भारी

नियमों की पालना करवाने वाले पुलिस व प्रशासन भी इसकी अनदेखी कर रहा है। रानी बाजार के वर्का मार्केट में इलाके जहां लाइसेंसी है, उनके अलावा वहां कई लोगों ने सिर्फ पटाखा व्यवसायी के लिए दुकानें किराए पर ली है। कुछ ने स्टॉल की व्यवस्था की। कई दुकानदार अवैध रूप से व्यवसाय कर रहे हैं और अधिकांश ने स्टॉक दुकानों व गोदामों में कर रखा है। शहर के अंदरुनी हिस्से में भी ऐसे कई इलाके हैं, जहां दुकानदारों ने चोरी छिपे स्टॉक कर रखे हैं। विस्फोटक के तय भंडारण के नियमों की किसी ने पालना नहीं की, जबकि लाइसेंस प्रक्रिया के समय इनकी मॉनिटरिंग होती है

इन नियमों की नहीं होती पालना
– पटाखा बाजार के पास दमकल, एम्बुलेंस की व्यवस्था 24 घंटे होनी चाहिए
– दुकानें आबादी क्षेत्र से दूर होनी चाहिए।
– हर दुकान के बीच 15 मीटर की दूरी होनी चाहिए
– हर क्षेत्र में 20 मीटर दायरे में पानी व अन्य सुरक्षा के इंतजाम होने चाहिए
– पटाखा बाजार के बाहर पूरा खुला क्षेत्र होना चाहिए।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular