Tuesday, January 28, 2025
Hometrendingबीकानेर : किराने की दुकान में लाखों का सामान चोरी, सीसीटीवी फुटेज...

बीकानेर : किराने की दुकान में लाखों का सामान चोरी, सीसीटीवी फुटेज में सामने आये तीन चोर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोटगेट रेलवे क्रॉसिंग के पास किराने की दुकान में हुई चोरी की वारदात को लेकर अब नया अपडेट सामने आया है। मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने मौका स्थल पर एक दुकान से सीसीटीवी के फुटेज खंगाले है। इसमें वारदात को अंजाम देते तीन चोर नजर आने पर पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश में जुट गई है। वहीं, सीआई मनोज माचरा ने दावा किया है कि चोरी का जल्द ही पर्दाफाश कर चोर पकड़ लिये जायेंगे।

पुलिस ने वारदात के सिलसिले में इलाके के कई नकबजनों को निगरानी में लिया है। सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर दुकान का शट्टर तोडते नजर आ रहे है। फिर एक चोर शट्टर के नीचे से दुकान में घुस कर पॉलिथिन के कट्टे में नगदी और नोटों की मालाएं भर कर फरार होते भी दिख रहे है। चोरी की इस वारदात के वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस बीच सीओ सीटी दीपचंद सहारण ने भी सुबह घटना स्थल का निरीक्षण कर कोटगेट थाना पुलिस को चोरी की इस वारदात का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने के निर्देश दिये।

आपको बता दें कि बुधवार की रात चोर किराने की दुकान में सैंधमारी कर करीब दो लाख रूपये के नोटों की माला और गल्ले में रखी नगदी समेट ले गये। गुरूवार की सुबह दुकानदार धर्मेन्द्र अग्रवाल जब अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो टूटा हुआ शट्टर देख कर उसके होश उड़ गये। चोरी की इस घटना का पता चलने पर कोटगेट के दुकानदारों हडक़ंप सा मच गया। दुकानदारों ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कहा कि कोटगेट इलाके की दुकानों पहले भी कई बार चोरिया हो चुकी है लेकिन, पुलिस गंभीरता से नहीं लेती। कोटगेट शहर का ऐसा क्षेत्र है जहां चारों प्रहर पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं इसके बावजूद रात को हुई चोरी की वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है। बीते साल भी कोटगेट इलाके में अज्ञात लोग ठाकुरजी के मंदिर से जेवरात चोरी कर ले गये थे। इसके अलावा एक किराना की दुकान में भी लाखो की चोरी हुई थी। कोटगेट के पास सट्टा बाजार की एक दुकान में हुई चोरी की वारदात में अज्ञात सैंधमारी कर गल्ले में करीब 70 हजार और नोटों की मालाएं उड़ा ले गये थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular