बीकानेर abhayindia.com रेडक्रॉस सोसायटी बीकानेर के तत्वावधान में बार एसोसिएशन के सहयोग से कचहरी परिसर स्थित कांफ्रेंस हॉल, लाइब्रेरी के पास, नई कोर्ट में मंगलवार को एडवोकेट स्व. नारायण प्रसाद खत्री की स्मृति में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विजय खत्री एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुमताज अली भाटी ने बताया कि एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर दोपहर 1 बजे से 4:40 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन एवं लिपिड की जांच निशुल्क होगी।
बीकानेर : कचहरी परिसर में ट्रेफिक पुलिस की कार्रवाई, बोले- एसपी ने…
खत्री एवं भाटी ने बताया कि शिविर में फोर्टिस डीटीएम अस्पताल के डॉ. तनवीर मालावत, डॉ. बीएल स्वामी, डॉ. कृष्णवीर चौधरी, डॉ. अनीस मालावत, डॉ. डेनिस पीयर्स एवं डॉ. सानिया मालावत तथा वरदान अस्पताल के डॉ. वीके असवाल, डॉ. अविरल असवाल, डॉ. सिद्धार्थ असवाल एवं डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. हेमन्त व्यास, डॉ. रेणु बजाज, डॉ. अशोक बजाज एवं डॉ. त्रिलोक शर्मा अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।