बीकानेर abhayindia.com पवनपुरी स्थित आयु मंत्रा आयुर्वेद में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बीमारियों के बचाव के लिए डॉ. प्रीति गुप्ता द्वारा 918 लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए निःशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया।
डॉक्टर गुप्ता ने बताया आयुर्वेद के द्वारा बीमार ही ना हो, इसके लिए इस तरह के निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन किया जाता रहता है। इससे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े, इसलिए इस में गिलोय हंसराज मुलहठी, केसर खतमी, तुलसी, सौंठ, अडूसा, निर्गुंडी आदि जड़ी बूटियां मिलाई गई है। आज के युग में वायरस और बैक्टीरिया के कारण बीमारियां बहुत बढ़ रही है और यह प्राणघातक सिद्ध हो रही हैं। इनका इलाज भी अभी तक संभव नहीं हो पा रहा। अति प्राचीनतम भारतीय चिकित्सा से बचाव ही इसका एकमात्र उपाय है।
शिविर में डॉ. गजेंद्र सिंह तंवर, सुमन भाटिया, रमेश वर्मा, संजय जैन, वीरेंद्र भाटिया, रजनी कालरा, गोलू राम आदि ने अपना सहयोग दिया। डॉ. विमला धुक्वाल ने उपस्थित लोगों को काढ़ा पिलाकर शिविर का उद्घाटन किया। साथ में डॉ. भगवती संत भी उपस्थित थीं। मोहिनी गुप्ता ने बताया ये निःशुल्क शिविर पवनपुरी स्थित आयु मंत्रा आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 17 मार्च तक लगाया जाएगा। शिविर का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक रहेगा।
बीकानेर : आम गलियों को तो छोड़ों, यहां सिविल लाइन्स में भी सिस्टम लीकेज है…
राजस्थान में भी राज्यसभा के टिकट पर बवाल, सचिन समर्थक विधायक नाराज…
शीतलामाता की पूजा-अर्चना और व्रत से मिलेगी सभी रोगों से मुक्ति…