Thursday, April 10, 2025
Hometrendingरोटरी फाइव एक साइड फुटबॉल टूर्नामेंट में बीकानेर फुटबॉल क्लब प्रथम विजेता

रोटरी फाइव एक साइड फुटबॉल टूर्नामेंट में बीकानेर फुटबॉल क्लब प्रथम विजेता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रोटरी मिडटाउनरोट्रेक्ट मरूधरा व मास्टर उदय फूटबाल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच स्थानीय पुष्करणा ग्राउंड में अर्जुन अवार्डी मगनसिंह राजवीसमाजसेवी रोटेरियन राजेश चुरा व रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के सहप्रान्तपाल महेंद्र गट्टानी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

मगनसिंह राजवी ने अपने उद्बोधन में कहा की बीकानेर के अंदरुनी शहर में फुटबाल के प्रति युवाओं का प्रेम देखते ही बनता है। निश्चित ही फुटबॉल में आने वाला समय बीकानेर के लिए एक विशेष पहचान बनकर उभरेगा समाजसेवी राजेश चुरा ने कहा की रोटरी द्वारा खेलों में व्यापक प्रतिभागिता को बढ़ावा देने के लिए इनका यह आयोजान काबिले तारीफ़ है|

TN Purohit
TN Purohit

मिडटाउन के सचिव ऋषि आचार्य ने बताया की एक सप्‍ताह चलने वाले इस टूर्नामेन्ट में पूरे बीकानेर जिले से 23 टीमो ने भाग लिया। ओल्ड इज गोल्ड ओर बीकानेर फुटबॉल क्लब प्रथम के बीच फाइनल मुकाबला शुरू हुआपेनल्टी शूटआउट में 5-4 से ओल्ड इज गोल्ड को हराकर बीकानेर फुटबॉल क्लब प्रथम ने बहुत ही शानदार ढंग से जीतकर विजेता ट्रोफी अपने नाम कर ली। इस टूर्नामेंट की खासियत यह थी कि इसमें प्रत्येक टीम में 8 खिलाड़ी खेलते हैं और एक समय में 5 खिलाड़ी ग्राउंड पर रहते हैं।

Ajay Vyas
Ajay Vyas

मिडटाउन अध्यक्ष तुलसीराम जाजडा ने बताया की फाइनल मैच से पूर्व एक सदभावना मैच रोटरी परिवार के साथ रखा गया जो दस-दस मिनिट का हुआ। जिसमें खिलाडियों के साथ मिडटाउन से मनीष चूरा व अक्षय व्यास ने शिरकत कीकार्यक्रम संयोजक आशीष चुरासुरेन्द्र जोशी व पवन आचार्य ने बताया की कार्यक्रम के अंत मे सम्मानित अतिथियों के साथ रोटरी मिडटाउन के अध्यक्ष तुलसीराम जाजडासचिव ऋषि आचार्यरोट्रेक्ट मरूधरा के अध्यक्ष देवेन्द्र तंवर द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई व महेंद्र गट्टानी द्वारा विजेता टीम को 2100 रूपये नकद राशि का पुरस्कार दिया गया तथा समस्त विजेता ओर उपविजेता टीम के सभी खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया।

इस सम्पूर्ण कार्य्रकम में रडियो पार्टनर के रुप मे 94.3 My FM, कीर्ति स्पोर्ट्स द्वारा खिलाडियों को ड्रेस उपलब्ध करवाई गयी। कार्यक्रम का संचालन नितिन चुरा ने कियाअमित व्यास व आशुतोष पुरोहित की भी विशेष भूमिका रहीइस अवसर पर रोटरी क्लब बीकानेर मिलटाउन के चार्टर अध्यक्ष विमल चांडककपिल लड्ढागजेन्द्र जाजडा व रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर मरुधरा के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र जोशीऋषभ जोशीपुष्पेंद्र सोढाराजेन्द्र भादाणीराहुल गहलोत के साथ शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

बीकानेर : आम रास्‍ते बंद होने से एक दर्जन कॉलोनियों के निवासी परेशान, स्‍कूल नहीं जा पा रहे बच्‍चे

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular