







बीकानेर abhayindia.com मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल कमेटी की ओर से आयोजित धर्मेंद्र गोल्ड कप फाइव ए साइड फुटबाल प्रतियोगिता में शनिवार क्वार्टर फाइनल मुकाबलें हुए।
टीमों ने अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आयोजन सचिव देवेंद्र पुरोहित, नवरतन जोशी ने बताया कि रविवार को सुबह दो सेमीफाइनल मैच होंगे। वही शाम चार बजे फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
आयोजन प्रभारी आशुतोष पुरोहित ने बताया कि सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच के रेफरी कोच नारायण बिस्सा,शारीरिक शिक्षक महावीर शर्मा,श्याम हर्ष,त्रिभुवन,शिवकुमार शर्मा होंगे। समिति के आशीष किराडू ने बताया कि पहले खेले गए मैच में मैन ऑफ द मैच यशराज पुरोहित रहे।



